जीवन शैली

20 साल की हर लड़की ये 10 बातें सुनना चाहती है! आप ने कही या नहीं?

20 साल की कमसिन उम्र होती है सपने सजाने की और खुद से प्यार करने की!

ऐसे में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हर इस उम्र की लड़की सुनना चाहती है अपने प्रियजनों से!

वो बातें जो उसे मोटीवेट करें, ख़ुशी दें और आगे बढ़ना का हौसला भी! और ये ज़रूरी भी है, खासकर हमारे देश में जहाँ आज भी लड़कियों को उतना सम्मान और आगे बढ़ने काबढ़ावा नहीं मिलता है जितना मिलना चाहिए!

क्यों ना एक नज़र डाले 10 ऐसी बातों पर जिन्हें हर लड़की सुनना चाहती है अपने घरवालों, बॉयफ्रेंड, या दोस्तों से!

1) मम्मी से – तुम मेरी ज़िन्दगी में कितनी खुशियाँ ले कर आई हो जानती भी हो? तुम्हारे आने से मुझे मेरी सब से पक्की दोस्त मिल गयी ज़िन्दगी भर के लिए!

2) पापा से – तुम वो सब से प्यार तोहफा हो जो तुम्हारी माँ ने मुझे दिया है! और मैं चाहता हूँ तुम वैसी ज़िन्दगी जियो जैसी तुम जीना चाहती हो! कोई दुःख तकलीफ हो, कोई परेशान करे, किसी और से कहने से पहले मुझ से कहना, मैं तुम्हारा दोस्त भी हूँ! बिना किसी दबाव के! मैं तुम्हारे साथ हूँ हमेशा!

3) दादी जी से – तुम्हारी उम्र में मैं बिलकुल तुम्हारी तरह थी, फर्क सिर्फ इतना है कि मेरी पोती अब और ज़्यादा समझदार और इंटेलीजेंट हो गयी है!

4) दादा जी से – हमारे खानदान में बेटे नहीं, बेटियाँ घर कि शान होती हैं! ठीक वैसे जैसे तुम हो मेरी, मेरे इस घर की और अपने पिता की शान! खूब पढ़ो और खूब नाम रोशन करो हमारा!

5) दोस्तों से (लड़के) – तुम और तुम्हारी दोस्ती बहुत ही प्यारी है! तुम लड़के और लड़की का फर्क ही मिटा देती हो और एहसास ही नहीं होने देती हो कि हम अलग अलग हैं! बिना तुम्हारे, दोस्ती के कोई मायने नहीं!

6) सहेलियों से – जो मज़ा तुम्हारे साथ शॉपिंग और स्लीपओवर का है, वो किसी चीज़ में नहीं! जिस दिन तुम से बात न हो, वो दिन मानो खाली खाली लगता है! और तुम से दिल की सारी बातें कह कर मन कितना हल्का हो जाता है! तुम ही तो मेरी राज़दार और मेरी सब से प्यारी सहेली!

7) कॉलेज टीचर से – मैंने तुम्हें सीखते हुए और बढ़ते हुए देखा है! और तुम्हारी प्रोग्रेस से मैं बहुत खुश हूँ! हमारे देश को बेटों कि नहीं, तुम जैसी बेटियों कि बहुत ज़रुरत है!

8) पार्टी में रिश्तेदारों से – अरे वाह! आज तो चाँद उत्तर आया है पार्टी में! इतनी सुन्दर लग रही हो कि बस क्या कहूँ? ऐसे ही खिलती रहो हमेशा!

9) हॉस्टल वार्डन से – मैं खुश हूँ कि तुम हमारे हॉस्टल का हिस्सा हो! अच्छा लगता है जिस तरह तुम डिसिप्लिन में रहती हो और खुद को संभाल कर रखती हो! कोई भी परेशानी आये, कहने से डरना मत, मैं तुम्हारे साथ हूँ, बिलुल एक गार्डियन कि तरह! बेहिचक मेरे पास चली आना!

10) बॉयफ्रेंड से – मेरी ज़िन्दगी में आ कर तुम ने मेरी ज़िन्दगी ही बदल डाली है! मैं एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूँ तुम्हारे लिए! तुम मुझे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देती हो! ज़िन्दगी में कुछ बन जाने के लिए उकसाती हो! तुम मेरी सब से अच्छी साथी हो जिस के साथ बिताये पल मेरे लिए सब से खूबसूरत हैं!

तो अगर आप की ज़िन्दगी में कोई ऐसे ही सपने सजाने वाली 20 साल की प्यारी सी लड़की हो तो उसे कुछ इसी तरह की बातें कह कर प्रेरित ज़रूर करें और आगे बढ़ने का बढ़ावा दें!

Deeksha Dudeja

Share
Published by
Deeksha Dudeja

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago