धर्म और भाग्य

दशहरे के ये टोटके जीवन से खत्म कर देंगे भय और संकट !

दशहरे का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है.

भगवान ने इस दिन बुराई को खत्मकर, सारे जगत को भय से मुक्ति दिलाई थी. वह रावण जो किसी से मर नहीं रहा था और जिसके अत्याचारों से सब दुखी थे, उस रावण को भगवान राम ने मुक्ति दिलाई थी. तो अच्छाई पर बुराई की जीत को सनातन धर्म दशहरे के रूप में मनाता है.

दशहरे के टोटके की मदद से अपने जीवन से भय और सभी तरह के डर को भी खत्म करते हैं.

तो आइये जानते हैं दशहरे के टोटके –

दशहरे के टोटके –

1. शमी के पेड़ की पूजा

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब राम ने शमी के पेड़ के आगे रावण वध के लिए शक्ति मांगी तो शमी के वृक्ष ने भी राम को विजय होने का आशीर्वाद दिया था. तभी से शमी का पेड़ दशहरे के दिन शाम को कुछ जानकार लोगों द्वारा पूजा जाता है. आप दशहरे की शाम को शमी के पेड़ के पास जाए और वहां खड़े होकर अपनी सारी समस्या बतायें. लाल धागा लें और वृक्ष को नमन करने के बाद तने से चारों तरफ बाँध दें. कुछ ही दिन में आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

2. राम नाम की शक्ति

दशहरे वाले दिन आप कुछ साफ़ कागज के पेजों पर कम से कम 1000 बार राम नाम लिखें. ध्यान रहे कि राम नाम लिखते समय इसका जाप भी करना है. इसके बाद शाम को रावण दहन से पहले राम नाम जपते हुए ही 108 आटे की गोलियां भी बना लें और शाम को ही इन आटे की गोलियों को मछलियों को खीला दें. साथ ही साथ राम नाम जपे पेज भी साफ़ बहती हुई नदी में बहा दें, आपके सब दुःख खत्म होना शुरू हो जायेंगे.

3. घर की नकारात्मक शक्ति खत्म

यदि आपके घर में नकारात्मक शक्ति रहती है या आपको घर-ऑफिस में किसी भी तरह का भय सताता रहता है तो आप एक काम कीजिये कि दशहरे के दिन लाल हनुमान का पताका लेकर पहले राम मंदिर में जाएँ और वहां राम नाम जपें. आपके ऐसा करने मात्र से ही पताके में हनुमान शक्ति आ जाती है. इसको फिर आप घर पर लगायें या ऑफिस की छत पर.

4. चन्द्रमा की किरणें होती हैं पवित्र

दशहरे के दिन प्रकृति भी राम जी की विजय पर खुश होती हैं. बुराई जिस दिन खत्म हुई थी उस दिन स्वर्ग से फूलों की बरसात हुई थी और प्रकृति की हर चीज से पवित्रता की बरसात हुई थी. आज ही दशहरे वाले दिन रात्रि में चंद्रमा अमृत की बरसात करता है. इस रात को चंद्रमा की किरणों को नंगी आँखों से देखना भी लाभदायक होता है. इसलिए रात्रि में आप चंद्रमा को देखें और इसकी किरणों को घर में आने दें. आपके घर से संकट दूर होने लगेंगे.

5. गुप्त दान से मिटते हैं सब तरह के भय

दशहरे वाले दिन व्यक्ति को गुप्त दान जरुर करना चाहिए. आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें और इस मदद को ना तो किसी के सामने करना है और ना ही किसी को इसके बारे में बताना है.

6. हनुमान का खास पूजन

दशहरे वाले दिन हनुमान जी की पूजा करना ख़ास फलदायी होता है. सुबह आप हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को चने का भोग लगायें और इसी तरह से शाम को हनुमान चालीसा पढ़कर घी के लड्डुओं का भोग लगायें. रात्रि को सोने से पहले आप हनुमान जी को अपनी समस्या जरुर बता दें.

ये है दशहरे के टोटके – तो दशहरे के दिन इन कामों को करने से व्यक्ति के सभी तरह के भय और संकट दूर हो जाते हैं. वैसे भी दशहरा अच्छे का दिन है तो इस दिन आपको अच्छे काम ही करने होते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago