क्रिकेट

महेन्द्र सिंह धोनी ने इन 5 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया !

महेंद्र सिंह धोनी आज क्रिकेट की दुनिया के बहुत ही बड़े नाम बन गये हैं.

भारत को इस खिलाड़ी ने कप्तान के रूप में आईसीसी की सभी चैम्पियनशिप जीता दी हैं. लेकिन आज कई सीनियर खिलाड़ी दबी जुबान में यह भी बोलने लगे हैं कि धोनी ने कुछ खिलाड़ियों के साथ अपनी दुश्मनी भी निभाई है.

बीते दिनों 1983 क्रिकेट टीम के एक मुख्य खिलाड़ी से हुई दिल्ली में मुलाकात पर इसने खुलकर उन खिलाड़ियों के नाम बताये जिनका करियर धोनी ने खराब कर दिया है.

तो आइये जानते हैं कि कौन से खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का आरोप धोनी के ऊपर है-

खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया –

1. युवराज सिंह है पहला नाम

युवराज सिंह बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मदद कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से नये खिलाडियों को जगह दी गयी थी उसकी जगह युवराज को जगह दी जाती तो वह भी फॉर्म में वापिस आ सकते थे. लेकिन शायद धोनी ने यह कसम खा ली है कि वह युवराज को अपनी टीम में जगह नहीं देंगे. युवराज सिंह का पिछले कुछ समय से रणजी में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन उसके बाद भी युवराज के नाम पर चर्चा नहीं हो रही है.

2. गौतम गंभीर को नजरंदाज क्यों किया

महेंद्र सिंह धोनी ने एक समय विश्व का पहला ट्वेंटी-20 विश्वकप जिन खिलाड़ियों के साथ जीता था उनमें से आधे खिलाड़ियों को अब धोनी पसंद नहीं करते हैं. आज उस टीम के कुछ ही खिलाड़ी धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं. गौतम गंभीर से कभी धोनी की अच्छी बनती थी लेकिन आज तक इनकी वापसी सही से नहीं हो पाई है.

3. हरभजन सिंह का कसूर मुम्बई इन्डियन

हरभजन सिंह ने आईपीएल के अन्दर कई बार अच्छा खेल दिखाया है. एक समय यही हरभजन सिंह टीम के जान हुआ करते थे. सौरव गांगुली ने हरभजन की खोज की थी लेकिन इस खोज को मिट्टी में मिलाने का काम भी धोनी ने किया है. ना जाने वह क्या बातें हैं जो धोनी को हरभजन से दूर कर देती हैं.

4. ज़हीर खान का थोड़ा और खेलने का दिल था

ज़हीर खान ने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस खिलाड़ी का दुर्भाग्य यह रहा कि यह खेलते हुए रिटायर नहीं हो सका. जहीर खान ने काफी कोशिश की थी वह खेलते हुए ही अपना रिटायर्मेंट घोषित करें. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के अनुसार किसी ने भी इसको और खेलने की अनुमति नहीं दी थी. खासकर धोनी ने इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है.

5. प्रवीण कुमार का नाम किसी को याद है

प्रवीण कुमार नाम का एक गेंदबाज कभी टीम में हुआ करता था. कहते हैं कि प्रवीण कुमार हवा में दोनों तरफ बॉल स्विंग कराने का दम रखता था. एक बार जरा सा यह बॉलर आउट ऑफ फॉर्म क्या हुआ था कि धोनी ने फिर कभी इसके नाम पर सोचना ही छोड़ दिया था. धोनी के सामने प्रवीण कुमार का कई बार नाम लिया गया था किन्तु इन्होनें जैसे कि इसको टीम में ना लाने की कसम खा ली थी.

तो इस तरह से इन 5 खिलाड़ियों का करियर धोनी ने जाने-अनजाने एक तरह से खत्म कर दिया है. इस खिलाड़ी ने कोई बहुत अधिक खिलाड़ियों की खोज नहीं की है. जो भी पुराने नाम थे उनको अब संन्यास की ओर धकेलना एक दाग भी इनके ऊपर लगा रहेगा. इस खबर में हम सबूतों के आधार पर तो यह बात नहीं बोल सकते हैं किन्तु शायद अनजाने में ही धोनी से यह कार्य हो गया है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago