सेहत

दुनिया की ये 10 खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकार आप चौकन्ने हो जायेगे !

कभी-कभी दिल बड़ा दुखी हो जाता है ये सोचकर कि इंसान को ना जाने किन-किन परिस्थितियों  में जीने के लिए मजबूर हो जाना पड़ता है.

हमें लगता है कि हमारे पास ही सबसे ज्यादा दुःख है, लेकिन जब आप कुछ ऐसे लोगो के बारे में जानेंगे जो इस दुनिया की अजीबो-गरीब बीमारी से जूझते हुए भी जीये चले जा रहे है, तो निश्चित आपको भी बड़ा दुःख होगा.

हम आपको बताना चाहते है दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियाँ, जो बेहद दर्दनाक है…

इन खतरनाक बीमारियाँ जिनका इलाज अभी तक नहीं हो पाया है.

1.  ये 6 साल की रशियन बच्ची वेरसारियां है. ये दिखने में जितनी मासूम और खुबसूरत है, उतनी ही बड़ी बीमारी से ग्रस्त है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेरसारिया को छाती में दिल है, वो भी पैदायशी! डॉक्टर इस बीमारी को ‘पेटालॉजी’ कहते है. डॉक्टर के अनुसार वेरसारियां का ऑपरेशन अभी नहीं किया जा सकता, जल्दबाजी में इस बच्ची की जान भी जा सकती है. ये बीमारी 1 मिलियन में सिर्फ 5 बच्चो को होती है.

2.  अमेरिका के अरकंसास में रहने वाली 23 साल की स्टेफ़र्नी अजीब बीमारी की चपेत में है. इस महिला का पूरा शरीर गुलाबी कलर का हो गया है. डॉक्टर की परिभाषा में इस बीमारी को ‘हार्लीक्वीन इकथायोसिस’ कहते है. इस बीमारी का इलाज तो चल रहा है, पर जिंदगी बहुत कम है.

3. उत्तर प्रदेश में रहने वाली 14 साल की ट्विंकल दिवेदी बचपन से ही खून के आसूं रोती है. मतलब उनकी आँखों से पानी की जगह खून निकलता है. डॉक्टर अभी तक इस बीमारी को समझने में नाकाम है. हालाकी उनकी आँखों में दर्द नहीं होता और ना ही खून की वजह से अभी तक किसी प्रकार की समस्या हुई है. अपनी बेटी के खूनी आंसू देख परिवार दुखी है.

4.  ये दो बहने शाम होते ही बेहोश हो जाती है. यह वाक्या उतराखंड के चमोली जिले के कडा गावं का है. इन बच्चियों के इस बीमारी से माता-पिता तो परेशान है ही, डॉक्टर भी हैरत में है.

5.  झारखंड में रहने वाले इस बच्चे का नाम मोहम्मद कलीम है. कलीम की ये बीमारी डॉक्टरी महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है. आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि कलीम के एक हाथ का वजन 8 किलो है. हालाकी इस बीमारी से कलीम के स्वास्थ को कोई नुकसान नहीं पहुचता पर अन्य बच्चो की तरह ये खेल-कूद नहीं पाता. फिलहाल इस बच्चे का इलाज चालू है.

6.  इन तीनो बच्चो के चेहरे और शरीर पर बाल ही बाल है. इस बीमारी में आयु के साथ साथ बाल भी बढ़ते चले जाते है. हालाकि ये तीनो बच्चे एक ही घर के है. यह बीमारी दुनिया में सिर्फ 20 लोगो के भीतर पाई गई है. जाहिर है इलाज भी मुश्किल है. डॉक्टर इस बीमारी को ‘येमुरवुल्फ सिंड्रोम’ कहते है.

7.   तस्वीर में ये बच्चे बूढ़े नज़र आ रहे है, पर ये जानकर हैरानी होगी कि, इनमे से एक बच्चा (केशव ) 18 महीने का है और दुसरी बच्ची (अंजली ) 7 साल की है. यह बीमारी ही ऐसी है जिसमे बच्चे बूढ़े नजर आने लगते है. राची में रहने वाले इन बच्चो को ‘क्यूटीक्स लक्सा’ नामक बीमारी ने घेर रखा है. आंकड़ो के मुताबिक़, दुनिया भर में इस बीमारी से 200 बच्चे ग्रस्त है. डॉक्टर के मुताबिक़ ऐसे बच्चो की मौत जल्द ही हो जाती है.

8.  ट्री मैंन के नाम से मशहूर इंडोनेशिया में रहने वाला ये शख्स इस दुनिया में नहीं रहा.  इसे ‘पापिलोमा वायरस’ नामक बीमारी ने अपने शिकंजे में कस रखा था. इस बीमारी में पुरे शरीर का आकर पेड़ जैसा हो जाता है. बताया नहीं जा सकता कि पीड़ित कब तक जी सकेगा. भारत में भी इस बीमारी से लगभग 100 लोग ग्रस्त है.

9.  पश्चिम बंगाल में रहने वाले कनाई दाल अजीब बीमारी में फंसे है. इनके चेहरे पर बचपन से ही चर्बी जमती गई और अब चेहरे का आकार हाथी की सुंढ की तरह हो गया है. हालकी इस तरह के मरीजो का ऑपरेशन कर बीमारी खत्म की जा रही है, लेकिन मरीजो की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.

10.  हाल ही में यह बीमारी चर्चे में आई है. इस बीमारी में 1 साल का बच्चा सेक्स अपील का अनुभव करता है. दिल्ली में रहने वाले एक साल के बच्चे के सीने और प्रायवेट पार्ट में घने बाल जमते जा रहे है. डॉक्टर रस्तोगी की माने तो बच्चे का प्रायवेट अंग अन्य बच्चो की तुलना में बेहद बड़ा है. इस बीमारी को ‘रेयर हार्मोनिल कंडीशन’ कहा जाता है. यह बीमारी 1 मिलियन बच्चो में सिर्फ 5 लोगो को होती है. इस बीमारी में बच्चे की जल्द ही मौत हो जाती है.

ये थी खतरनाक बीमारियाँ – इन 10 अजीबो-गरीब बीमारियों के अलावा दुनिया में और भी बहोत खतरनाक बीमारियाँ है, जिसकी जानकारी हमें नहीं है.

हमें तो बस इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि इन खतरनाक बीमारियाँ जिनसे खुदको, परिवार को, और समाज को कैसे दूर रखा जाए.

जीवन अनमोल है, इसे प्यार करे, सुरक्षित रखें.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago