इतिहास

इस अजीब से बीमारी के चलते 16वीं सदी में नाचते-नाचते मर गए थे सैकड़ों लोग !

इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो बीते हुए कल में घटी कई घटनाओं को जिक्र मिलता है.

इन घटनाओं में कई ऐसी घटनाएं हैं जिनपर आज भी रहस्य बरकरार है.

आज हम एक ऐसी घटना का जिक्र करने जा रहे हैं जो इतनी रहस्यमय थी कि देखते ही देखते सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना लिया और लोग नाचते-नाचते मौत की आगोश में समा गए.

फैली थी डांसिग प्लेग नाम की महामारी

दरअसल ये वाकया है सन 1518 के जुलाई माह का.

जब रोमन साम्राज्य के स्ट्रासबर्ग नाम के शहर में अचानक 400 लोग नाचने लगे. इन लोगों पर नाचने की ऐसी धुन चढ़ी कि ये सभी करीब एक महीने तक लगातार नाचते ही रहे.

इन सभी को नाचते देख वहां के लोगों ने उन्हें काफी रोकने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे. दरअसल ये सभी एक अजीब किस्म की रहस्यमय महामारी की चपेट में आ गए थे. जिसे बाद में डांसिंग प्लेग का नाम दिया गया.

सबसे पहले एक महिला बनी थी डांसिग प्लेग की शिकार

इस घटना की शुरूआत तब हुई थी जब इसी शहर में रहनेवाली ट्रोफिया नाम की एक महिला अचानक गली में आकर नाचने लगी. इस महिला को अचानक नाचते देख यहां के लोग काफी हैरत में पड़ गए लेकिन ये महिला कहां रुकनेवाली थी. डांसिग प्लेग के चपेट में आकर ये महिला लगातार 6 दिनों तक नाचती रही.

देखते ही देखते इस महामारी ने और 34 लोगों को अपना शिकार बना लिया और वो भी इस महिला के साथ गली में आकर नाचने लगे. करीब एक महीने के भीतर ही नाचनेवालों की संख्या 400 तक पहुंच गई. इन नाचनेवाले लोगों में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं.

डांसिग प्लेग की वजह से नाचते-नाचते हुई थी 400 लोगों की मौत

इस तरह से सैकड़ों लोगों को नाचते देख शहर के दूसरे लोग ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये लोग क्यों नाच रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद नाचने वालों को नहीं रोका जा सका.

हालात इतने खराब हो गए थे कि हर रोज नाचते-नाचते करीब 15 लोग मौत की आगोश में समा रहे थे. इन लोगों में अधिकांश लोगों की नाचते हुए थकान, दिल का दौरा या फिर धमनियों के फटने से मौत हुई थी और करीब एक महीने में इस रहस्यमय महामारी ने शहर के 400 लोगों की जान ले ली.

गौरतलब है कि आज भी डांसिग प्लेग लोगों के लिए रहस्यमय बनी हुई है. लेकिन उस दौरान लोगों को नाचते हुए दम तोड़ते देख, इस बीमारी को डांसिंग प्लेग का नाम दिया गया था.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago