विशेष

सीरिया के इन स्कूली बच्चों को देखकर आप भी कह उठेंगे अब बस करो – सिर्फ जिगरवाले ही देखें !

हाल के दिनों में सीरिया के स्कूली बच्चों की तसवीरें आई है उसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है.

अमेरिका हो या रूस या फिर आतंकी, सभी अपने स्वार्थ के लिए सीरिया के स्कूली बच्चों का खून बहाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.

एक दूसरे को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में सीरिया के स्कूली बच्चों का खून बहाया जा रहा हैं.

सीरिया के स्कूली बच्चों की तसवीरें बाहर आ रही है वे कह रही हैं कि अब बस भी करों.

सीरिया के स्कूली बच्चों की तसवीरें –

1 –  इस फोटोग्राफ को जिसने भी देखा वह कुछ पल के लिए मौन रह गया. इसमें दिखाया गया है कि एक बच्चे की बाजू कोहनी के उपर तक कटी हुई है, लेकिन फिर भी उसने धूल से भरे स्कूली बैग की पट्टी को नहीं छोड़ा है.


2 – रूसी विमानों द्वारा आईएस आतंकियों को निशाना बनाकर स्कूलों पर जो हमले किए जा रहे हैं उसमें ये मासूम शिकार बन रहे हैं.


3 – ब्रिटेन सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को पद से हटते देखना चाहता है. लेकिन सवाल है कि इन बच्चों की आवाज सुनने वाला भी कोई है.


4 – बमों से घायल इन स्कूली बच्चों के चेहरे देखने के बाद लोगों के सामने उनके बच्चों के चेहरे घूमने लगते हैं.


5 – इन बच्चों की नजरे अभी आसमान की ओर गड़ी है न जाने कब रूस या सीरिया के युद्धक विमानों स्कूल परिसर बम गिराकर चले जाए.


6 – इन तस्वीरों में एक पिता नहीं मानवता रो रही है. बताया जाता है कि दुनिया के किसी युद्ध में शायद ही पहले कभी ऐसी दर्दनाक तस्वीरे सामने आई हो.


7 – सीरिया में स्कूली बच्चों के चेहरे पर खौफ ऐसा कि अब मौत को भी आने में शर्म आने लगी है. लेकिन हमलावरों को शर्म है कि आती ही नहीं.


8 – आंखे बता रही हैं कि इन स्कूली बच्चों में हमलों का खौफ कितना गहरा है. लेकिन इन सब से दूर दुनिया के दादाओं को इनकी कोई परवाह ही नहीं है.


9 – सीरिया में हालात ये है कि अब स्कूलों से बच्चों के कोलाहल की जगह उनकी चीखे सुनाई देती हैं. जो अभिभावक पहले बच्चों की भीड़ में अपने नौनिहालों को तलाशते थे वे आजकल लाश ढूंडते पाए जाते हैं.


10 – ये तस्वीर दुनिया को आइने दिखाने के लिए काफी है. मौत के साए में भी ये बच्चे अपने खंडहर हो चुके स्कूल के अवशेष सहेजने में जुटे हैं.

इस रात की सुबह कब होगी कोई नहीं जानता. मार्च 2011 राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोध में शुरु हुआ गृहयुद्ध सीरिया में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका हैं.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

7 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

7 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

7 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

7 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

7 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

7 years ago