Categories: कैरियर

आयुर्वेदिक चिकित्सा में बढ़ी लोगों की रुची, बनाए करियर

यूं तो डॉक्टर बनने की चाहत कई युवा रखते है कई अपने इस सपने को पूरा कर भी लेते है लेकिन ज्यादातर युवाओं का रुझान एमबीबएस करने की तरफ होता है क्योंकि इसमें आमदनी ज्यादा होती है साथ ही तत्काल चिकित्सा के लिए लोग एलौपैथी का सहारा लेना पसंद करते है क्योंकि ये तेजी के साथ काम करती है.

एलौपैथी के साथ आजकल आयुर्वेद में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है.

वजह है कि इन दवाओं के सेवन से कोई साईड ईफ़ेक्ट नहीं होता है जो कि आमतौर पर एलौपेथी चिकित्सा की सबसे बड़ी कमी मानी जाती है. साथ ही एलोपैथी चिकित्सा बहुत ही खर्चीली भी होती है. ऐसे में अब वो दिन गए जब युवा सिर्फ एलोपैथी में ही दिलचस्पी लेते थे. अब आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में भी उन्हे अपना भविष्य सुनहरा दिख रहा है.

आयुर्वेद चिकित्सा में महारथ हासिल करने के  स्टूडेंट्स लिए आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन ले रहे है.

क्या है आयुर्वेदिक चिकित्सा में संभावनाएं- आयुर्वेदिक चिकित्सा की बात करें तो इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है.

  1. अपनी क्लीनिक खोल सकते है.
  2. अकादमिक क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है. इसके लिए पोस्टग्रेजुएट होना जरुरी है साथ ही पीएचडी भी की जाती है.
  3. मैनेजमेंट भी जा सकते है, इसके लिए बेहतरीन कम्यूनिकेशन स्किल भी जरुरी है.
  4. दवा बनाने वाली कंपनी के साथ जुड़ सकते है.
  5. आयुर्वेद में डिग्री के साथ पंचकर्म का कोर्स करके लोगों का नेचरल तरीके से ईलाज कर सकते है. पंचकर्म में नस्यक्रिया, जलनेती, बस्ती, विरेचन जैसी क्रियाएं सीखाई जाती है.

कहां से करे कोर्स-

ये कोर्स 12 वीं क्लॉस के बाद किया जाता है. इसके लिए 12 वीं में बायलॉजी, क्रेमेस्ट्री और फीज़िक्स जैसे विषयों  की पढ़ाई की होना अनिवार्य है. इस कोर्स की कुल अवधी साढ़े 5 साल होती है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप शामिल होती है. देश के कई कॉलेज में आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई होती है जिनमें एन्ट्रेस एक्जाम के जरिए प्रवेश मिलता है. आज हम आपको बताएंगे देश के टॉप आयुर्वेदिक कॉलेज के बारे में

  1. श्री धन्वतरी आयुर्वेदिक कॉलेज, चंडीगढ़
  2. राजीव गांधी युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साईंस, बंगलुरु
  3. गुजरात आयुर्वेद युनिवर्सिटी ,जामनगर गुजरात
  4. बी रॉय स्टेट मेडिकल कॉलेज,कोलकाता
  5. स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज लखनउ, उत्तरप्रदेश
  6. श्री आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नागपुर
  7. ऋषिकुल स्टेट कॉलेज, हरिद्वार
  8. दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जालंधर
  9. आष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज, इंदौर

कितनी होती है कमाई-

अगर आप सरकारी अस्पताल में नौकरी पाते है तो आपकी सेलरी 10 से 15 शुरुआत में हो सकती है.

आप प्राईवेट प्रेक्टिस करके 10 हजार से लेकर लाखों  रुपओं तक कमा सकते है. आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में नाड़ी परीक्षण का विशेष महत्व है. एक अच्छे वैद्य़ या आयुर्वेदिक डॉक्टर की यही खासियत होती है कि वो नाड़ी देखकर ही पता लगा देते ही रोग की जड़ क्या है.

दवा देते वक्त भी ये ध्यान रखना पड़ता है कि व्यक्ति की प्रकृति वात, पित्त, या फिर कफ वाली है.

एक सफल आयुर्वेदिक चिकित्सक बनने के लिए जरुरी है कि सिर्फ प्राचीन आयुर्वेदिक विधा से चिपके ना रहे.

मार्डन मेडिकल साईंस और मार्डन डायगनॉस्टिक टेस्ट के बारे में भी जानकारी रखे. आयुर्वेद का गौरव सिर्फ देश तक नहीं विदेशों तक फैल चुका है. कई देशों में आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का अच्छा खासा स्कोप बढ़ा है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago