बॉलीवुड

बॉलीवुड की इन बड़ी हस्तियों के रहे हैं अंडरवर्ल्ड से संबंध !

90 के दशक में बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के लेकर काफी चर्चा में रहा.

बॉलीवुड और अपराध जगत का ये घातक गंठबंधन उस समय एकाएक चर्चा में आ गया जब अभिनेता संजय दत्त को एके 47 राइफल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद एक एक कर बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के संबंधों की परत उघड़ने लगी. लेकिन बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का संबंध कोई 90 के दशक का नहीं था बल्कि उससे कहीं पुराना है.

1 – फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के संबंध स्मगलिंग का धंधा करने वाले मुंबई के माफिया और दाउद इब्राहिम के गुरू रहे हाजी मस्तान से रहे हैं. जब हाजी मस्तान ने अपनी राजनीति पार्टी बनाई तो दिलीप कुमार ने उसकी पार्टी के लिए प्रचार तक किया है.

2 – अंडरवर्ल्डसे संबंधों को लेकर फिल्म अभिनेता संजय दत्त ही नहीं उनके पिता और अपने जमाने के हीरों रहे सुनील दत्त के भी संबंध माफिया डॉन हाजी मस्तान से रहे हैं.

3 – प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का नाम भी अंडरवर्ल्ड जुड़ता रहा है. अनिल कपूर की दाऊद के साथ दुबई में क्रिकेट देखते हुए एक फोटो काफी चर्चित रही थी.

4 – अभिनेता गोविंदा पर भी अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने के आरोप लगे हैं. दुबई जाकर दाउद की पार्टियों में नाचते हुए गोविंदा का वीडियों भी सामने आ चुका हैं. गौरतलब हो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने गोविंदा पर आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान उन्होंने दाउद से मदद ली थी.

5 – फिल्म कलाकार सलमान खान के भी अंडरवल्र्ड से संबंध जगजाहिर रहे हैं । दाउद के भाई नूरा के साथ सलमान की न केवल फोटों है बल्कि डी कंपनी के गुर्गों से बातचीत का उनका फोन भी पुलिस ने टैप किया था।

6 – संगीत कार नदीम श्रवण की जोड़ी वाले नदीम के अंडरवर्ल्डसे संबंधों का असली खुलासा उस समय हुआ जब टी सीरिज कैसेट कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या में उनका नाम सामने. गौरतलब है कि इस हत्या से पहले नदीम भाग कर विदेश चला गया था.

7 – जैकी श्रॉफ के संबंध भी डी कंपनी से रहे है. दाउद के दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील के साथ फिल्म अभिनेता की एक फोटों भी है.

8 – फिल्म राम तेरी गंगा मैली की चर्चित हिरोइन मन्दाकिनी दाऊद के साथ दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान बैठी नजर आई. लेकिन मुंबई बम धमाकों के बाद जब पुलिस ने दाउद पर शिंकजा कसा तो मंदाकिनी अचानक से बॉलीवुड से ही गायब हो गई.

9 – दाउद की भांति एक समय उसका खास गुर्गा रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और फिल्मी हिरोइन मोनिका बेदी के संबंध भी सुर्खियों में रहे. अबू सलेम को पुर्तगाल से पकड़ा गया था.

जहां तक बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड  के संबंधों की बात है तो कोई एक दो नहीं कई फिल्मी कलाकारों दाउद की दुबई में होने वाली पार्टियों में जाते रहे हैं.

इनमें महमूद और जानी लीवर जैसे हास्य कलाकारों से लेकर अनू मलिक और कुमार शानू आदि प्रमुख है, जिनके डी कंपनी की पार्टियों में जाने के सबूत और वीडियों पुलिस के पास है.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

7 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

7 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

7 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

7 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

7 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

7 years ago