Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार जिन्हे मिली डॉक्टरेट की उपाधी

जब भी डॉक्टर शब्द का नाम लेते है तो जहन में एक ही ख्याल आता है कि जिस शख्स ने साईंस, आर्ट्स, मैथ्स जैसे विषय में स्नातकोत्तर पढ़ाई करने के बाद एक स्पेशलाईजेशन जैसी की पीएचडी की डिग्री हासिल की हो तब उसे डॉक्टर कहते है.

लेकिन जनाब आप अपने नॉलेज को सिर्फ इतने दायरे में ना बांधे, हम आपको बताएंगे कि किन बॉलीवुड स्टार्स ने बिना पीएचडी किए ही डॉक्टरेट की उपाधी हासिल की है.

1.  अमिताभ बच्चन-

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ को एक नहीं कई बार डॉक्टरेट की उपाधी मिली है.

इन्हे दिल्ली और झांसी युनिवर्सिटी से भारत में डॉक्टरेट की उपाधी मिली है. अमिताभ को डी मोंटफोर्ट, लीड्स युनिवर्सिटी, क्वीन्सलैंड जैसी इंटरनेशनल युनिवर्सिटी से भी डॉक्टरेट की उपाधी मिली है. ये सम्मान उनको सिनेमा के क्षेत्र में योज्ञदान के लिए मिला है. अमिताभ ने अपने परिवार  की गौरवशावली पंरपरा को आगे बढ़ाया है.

उनके पिता जाने माने साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

2.  शाहरुख़ ख़ान-

शाहरुख़ ख़ान को कई प्रतिष्ठित युनिवर्सिटीज से मनोरंजन और बिजनेस से जुड़े विषयों पर बोलने के लिए बुलाया जाता है.

हाल ही में शाहरुख ख़ान को युनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से डॉक्टरेट की उपाधी मिली है. उनको ये सम्मान सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं मिला जबकी समाज के लिए किए गए कामों के लिए भी मिला है.

इससे पहले उन्हे बेडफोर्डशॉयर से भी डॉक्टरेट का सम्मान मिल चुका है.

3.  विद्या बालन-

विद्या बालन कहानी, द डर्टी पिक्चर जैसी महिला प्रधान फ़िल्मों में सफलतापूर्वक काम कर चुकी है.

उनको महिला सशक्तिकरण और सिनेमा में उल्लेखनीय योज्ञदान के लिए अहमदाबाद  की रॉय युनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है. साथ ही उनके नाम से स्कॉलरशिप भी शुरु की गई  है जिसका मकसद आर्थिक रुप से कमजोर बालिकाओं को लाभ पहुंचाना है.

4.  शबाना आजमी और जावेद अख्तर-

इन दोनों पति पत्नी को डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

शबाना को जादवपूर और जामिया मिलीया जैसी  भारतीय यूनिवर्सिटी से तो वहीं लीड्स मेट्रोपॉलिन  जैसी इंटरनेशनल युनिवर्सिटी से भी डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

शबाना के पति जावेद अख्तर को पोंडिचेरी युनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधी मिल चुकी है.

5.  शिल्पा शेट्टी-

लंदन के रियालिटी शो बिग ब्रदर से इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर हुई शिल्पा को लीड्स युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

6.  शर्मिला टैगोर-

मशहूर अभिनेत्री और सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी शर्मिला टैगोर को एडिनबर्ड युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट मिल चुकी है

7.  प्रीति जिंटा-

अपने क्यूट फेस के साथ इंटिलेजेंस के लिए मशहूर प्रीति जिंटा को युनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी हैं.

8.  लता मंगेशकर-

भारत की स्वर कोकिला के तौर पर मशहूर लता मंगेशकर को महाराजा सयाजीराव बड़ौदा युनिवर्सिटी, शिवाजी युनिवर्सिटी, पुणे युनिवर्सिटी, खैरागढ़ म्यूजिक युनिवर्सिटी, हैदराबाद युनिवर्सिटी, बड़ौदा युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

साथ  ही न्यूयार्क युनिवर्सिटी से इंटरनेशनल लेवल पर डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.


9.  ए आर रहमान-

ए आर रहमान ऑस्कर तक का सफल सफर तय कर चुके है. रहमान को अन्ना युनिवर्सिटी, अलीगढ़ युनिवर्सिटी जैसी भारतीय युनिवर्सिटीज से और मिडिलसेक्स, स्कॉटलैंड के रॉयल कन्सरवेट्री, बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

10.  अक्षय कुमार-

कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते है खासकर पंजाबी समुदाय के लोग.

वहां अक्की बेहद लोकप्रिय है. कनाडा की युनिवर्सिटी ऑफ ओटिनेरियों से उनको डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.अक्षय ने ये उपाधी मिलने पर हैरानी के साथ खुशी जताई कि वो कॉलेज की शिक्षा पूरी नहीं कर पाए तब भी उनको ये डिग्री मिली है.

इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी में से कुछ ने तो कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं की है, और जिन्होने की उन्होने किसी तरह का रिसर्च वर्क भी नहीं किया इसके बावजूद भी इन्हे डॉक्टरेट मिली क्योंकि सिनेमा और समाजिक कार्यों में इनके उत्तरदायित्वों को नकारा नहीं जा सकता है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago