Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड के परदे पर फिरसे छा रही है कश्मीर की वादियाँ!

धरती का स्वर्ग कहलाता है कश्मीर.

कुछ दिनो पहले एक इंग्लिश डेली को दिए इंटरव्यू में फ़िल्ममेकर महेश भट्ट ने इसे सोने की खदान और खजाने की उपमा दे डाली.

साथ ही कहा कि फ़िल्ममेकर्स को इस गलतफहमी से दूर रहना चाहिए कि कश्मीर में शूटिंग करना काफी मुसीबत भरा है.

60 के दशक में कश्मीर शूटिंग के लिए फेवरेट जगह थी. कश्मीर की कली, जंगली, आरजू, जब जब फूल खिले जैसी फ़िल्में कश्मीर की वादियों के ईर्द गिर्द घुमती थी. कश्मीर की हसीन वादियां कई प्रेम कहानियों की गवाह रही हैं.

सदी के महानयक बिग बी की फ़िल्म सिलसिला और कभी कभी में ना सिर्फ कश्मीर की बर्फीली वादियां दिखी बल्की फूलों के खूबसूरत बाग बगीचे में भी वो रोमांटिक मूड में नजर आए.

70 के दशक में नूरी, बॉबी और आपकी कसम जैसी हिट फ़िल्मों की शूटिंग भी कश्मीर में हुई. 😯 के दशक में कर्मा और बेताब जैसी फ़िल्म की शूटिंग यहां हुई.

साल 1990 मैं हूं खूशरंग हिना गीत वाली फ़िल्म हिना फ़िल्म की शूटिंग कश्मीर में ही हुई.

लेकिन 90 के दशक के शुरु होते ही कश्मीर की हसीन वादियों पर आतंकवाद के बादल मंडराने लगे. इस वजह कश्मीर में शूटिंग करने से फ़िल्ममेकर्स भी कतराने लगे. जो वादियां फ़िल्म में रोमांस के लिए मशहूर थी वहां आतंकवाद का खौफ मंडराने लगा.

इसका प्रभाव फ़िल्म की कहानी पर भी पड़ा. आंतकवाद के बैकड्राप पर कई फ़िल्म बनीं जिसमें रोजा और मिशन कश्मीर जैसी फ़िल्म के नाम शुमार है. साथ ही कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनीं फ़िल्म लक्ष्य और एलओसी कारगिल की शूटिंग भी कश्मीर में हुई है.

लेकिन पिछले कुछ सालों से कुछ फ़िल्ममेकर्स का रुझान कश्मीर की खूबसूरत वादियों की तरफ बढ़ा है. रोमांस किंग शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म दिल से और जब तक है जान की शूटिंग कश्मीर में ही हुई है.

फ़िल्म सात खून माफ और बंटी और बबली के रुमानी गीत की शूटिंग कश्मीर में हुई है.

शाहिद कपूर की फ़िल्म हैदर और बिपाशा की फ़िल्म लम्हा पूरी तरह कश्मीर में रची बसी कहानियां है.

बॉलीवुड की नवेली स्टार आलिया भट्ट की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गीत इश्क वाला लव और फ़िल्म हाईवे की शूटिंग यहां हुई है.

चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की फ़िल्म रॉकस्टार की शूटिंग कश्मीर में ही हुई है. इस फ़िल्म में उन्होंने एक कश्मीरी सिंगर का रोल किया था. साथ ही जवानी दिवानी के सुभानअल्लाह गीत की शूटिंग यहां हुई थी.

सलमान खान की बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी कश्मीर में हुई है.

कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फ़िल्म फितूर की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में चल रही है. ये फ़िल्म डिकन्स के नॉवेल द ग्रेट एक्सपेक्टेशन पर बेस्ड है.

कुछ सालों पर दहशत के डर से कई फ़िल्मों की शूटिंग स्वीट्जरलैंड में की गई जो कि बर्फीली चादरों से ढका हुआ देश है.

लेकिन पिछले कुछ सालों से कश्मीर की वादियों की तरफ फ़िल्ममेकर्स का रुझान बढ़ा है. बर्फ से ढके पहाड़, झील और फूलों के बागान एक फिर रुपहले परदे पर छाने लगे है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago