बॉलीवुड

ये 10 फ़िल्मी चेहरे शराब-सिगरेट से कोसो दूर है ! तभी तो फिट है !

पेज थ्री..

अखबार के इस पन्ने पर फिल्म जगत की वो सारी बाते छपती है, जो लोग पढना पसंद करते है.

ज्यादातर पार्टीयों की तस्वीरें अक्सर छपती है. उन तस्वीरों में एक्टर-एक्ट्रेस हाथो में शराब और सिगरेट लिए देखे जातें है.

ये चीजे देख-देख कर हमारे मन में एक धारणा सी बन गयी है कि फ़िल्मी दुनिया यानी मौज मस्ती, शराब, सिगरेट और लडकी. लेकिन हर बार देखी और सूनी जाने वाली बाते सच नहीं होती. कुछ और भी चीजे है जिसका पालन हमारे फ़िल्मी कलाकार बड़ी इमानदारी से करते है.

बॉलीवूड में कुछ चेहरे ऐसे भी है, जो शराब-सिगरेट से कोसो दूर है. हालाकि उन्हें देख ऐसा लगता है कि बिना नशे वे कैसे रह पाते होंगे!

लेकिन ये सच है – वे शराब-सिगरेट से कोसो दूर है.

आइए हम आपको ऐसे कुछ फ़िल्मी हस्तियों से मिलवाते है, जो शराब-सिगरेट से कोसो दूर.

शराब-सिगरेट से कोसो दूर –

1 . महानायक अमिताभ बच्चन ने कई बार फिल्मो में शराबी का रोल किया है लेकिन ये शराब सिगरेट से कोसो दूर है.

2 . अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में तो आप जानते है.

 

3 . अभिनेत्री बिपाशा वासु फिटनेस के मामले में कोई समझौता नहीं करती.

4 . अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तो ड्रग्स के खिलाफ कई मुहीम में शामिल भी हुई है.

5 . अभिनेता अभिषेक बच्चन खाने के बड़े शौक़ीन है.

6 . अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शराब सिगरते नहीं पीती.

7 . अभिनेता जॉन अब्राहम ने कई ऐसे इवेंट्स में हिस्सा लिया है जो शराब के खिलाफ किए गए है.

8 . अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नशे से दूर है.

9 . अपने पापा की लाडली अभिनेत्री सोनम कपूर नशा नहीं करती.

10 . अभिनेता सुनील शेट्टी के फिट रहने का राज़ नशा मुक्ति है.

कामयाबी-सफलता के लिए नशे का सेवन तो बिलकुल नहीं करना होगा. एक सही फैसले ने इन कलाकारों को फिट रखा है.
आपकी भी भलाई नशे से दूर रहने में है.

स्वस्थ रहे मस्त रहे…

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

6 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

6 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

6 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

6 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

6 years ago