Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड हस्तियाँ जो कभी कॉलेज नहीं जा सकी!

छोटे गांव और कस्बों की बात छोड़ दे तो महानगरों में रहने वाला शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जिसने कॉलेज की पढ़ाई पूरी ना की हो.

बात अगर सेलिब्रिटीज की करे तो वो भी अच्छे संस्थानों से शिक्षित है. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने बॉलीवुड में टॉप की पोजिशन पा ली लेकिन पढ़ाई के मामले में पिछड़ गए.

वजह थी उनका छोटी उम्र में ही करियर का शुरु होना.

चलिए हम देखते है कौन कौन सी बॉलीवुड हस्तियाँ जो कभी कॉलेज नहीं जा सकी!

1.   करीना कपूर –

ये 12 वीं पास है. इन्होंने लॉ कॉलेज में दाखिला भी ले लिया था लेकिन 19 साल की उम्र में ही फ़िल्म लाईन में आ गई. वकील बनने की जगह हीरोइन बनने का फैसला लिया.

2.   आलिया भट्ट-

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आलिया स्टूडेंट ऑफ द ईयर फ़िल्म में तो स्टूडेंट बन गई लेकिन कॉलेज जाने का वक्त नहीं निकाल पाई. वो काफी कम उम्र में ही सक्सेस की सीढ़िया चढ़ गई.

3.   प्रियंका चोपड़ा-

इस एक्ट्रेस ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. इन्हे मॉडलिग की दुनिया में कदम रखते ही कॉलेज जाने का टाईम ही नहीं मिला.

4.   सलमान-

सलमान खान ने काफी कम उम्र में डेब्यू किया था ऐसे में उन्हें कॉलेज जाने का वक्त ही नहीं मिला

5.   आमिर खान-

शायद आमिर कॉलेज गए होते तो काफी अच्छा परफार्म करते. फ़िल्मी बैग्राउंड से होने की वजह से इन्हे जल्दी ही ब्रेक मिल गया. शायद उनके नसीब में पढ़ाई की जगह एक्टिंग का परफ़ेक्शनिस्ट बनना लिखा था.

6.   टाईगर श्राफ-

शायद टाईगर श्राफ को इस बात का अंदाजा पहले से ही लग गया था कि एक्टिंग ही उनकी मंजिल है. तभी तो उन्होने स्कूल की पढ़ाई के बाद कॉलेज का रुख करने के बजाए पर्सनल ग्रुमिंग पर ध्यान दिया.

7.   ऐश्वर्या राय-

ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे तो पूरी दुनिया में है. पूर्व विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या ने पहले जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया. उसके बाद वो कॉलेज बदल कर आर्किटेक्ट की पढ़ाई करने के लिए दूसरे कॉलेज में एडमिशन लिया. मॉडलिंग और फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्हें कॉलेज के लिए वक्त ही नहीं मिला

8.   सोनम कपूर-

सोनम कपूर ने 12 वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी ताकि वो एक्टिंग पर ध्यान दे सके इस बात का उन्हें काफी मलाल है. एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा “मुझे अपनी पढ़ाई पूरी ना होने का बेहद मलाल है. इस साल में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने जा रही हूं. मैं साहित्य में अपना अंडरग्रेजुएशन पूरा करने जा रही हूं. ”

हमने बात की उन सेलिब्रिटीज की जो भले ही कॉलेज नहीं गए हो लेकिन एक्टिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन गए है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe
Tags: Featured

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

6 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

6 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

6 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

6 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

6 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

6 years ago