Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होने बदला अपना नाम

शेक्सपियर ने कहा है कि “नाम में क्या रखा है” बात अगर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जाए तो वो कहेंगे कि बहुत कुछ रखा है.

तभी तो जब बॉलीवुड के मशहूर स्टार ने टिंसल टाउन में कदम रखा तो अपना नाम ही बदल लिया.

इसके पीछे वजह नाम का ओल्ड फैशन का होना, या फ़िल्मी दुनिया के ही किसी दूसरे शख्स द्वारा नाम बदल देनी की सलाह मिलना. वजह चाहे जो भी हम आज बात करेंगे उन सेलिब्रिटीज की जिन्होने फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले बदल लिया अपना नाम.

1.   सनी लियोनी-

करनजीत कौर वोरा ये नाम अगर एक पोर्न स्टार के लिए सूट नहीं करता तभी शायद सनी ने अपना नाम बदलकर सनी लियोनी कर लिया.

2.   प्रीटी जिंटा-

बॉलीवुड फ़िल्म दिल है तुम्हारा में टॉमबॉय का रोल कर चुकी प्रीटी जिंटा का नाम भी रफ एंड टफ था प्रीतम सिंह जिंटा, बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम प्रीटी कर लिया शायद उन्हे ये नाम ही प्रीटी लगा हो.

3.   अक्षय कुमार –

एक जमाने में राजीव भाटिया नाम के शख्स को गिने चुने लोग ही जानते थे वो बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम बन गया हम बात कर रहे है अक्षय कुमार की जिन्होने ये नाम फ़िल्मी दुनिया में आने से ठीक पहले अपना लिया था.

4.   अजय देवगन-

इनका रियल नेम विशाल देवगन था. वर्सेटाईल एक्टर के लिए नाम बदलना काफी लकी रहा.

5.   सलमान खान-

इनका रियल नाम अब्दूल रशीद सलीम खान था. शायद दबंग बॉय को शायद अपने पापा सलीम खान से मिलता जुलता नाम सलमान बेहद पसंद आया गया.

6.   कैटरीना कैफ-

इनके मॉडलिंग के दिनों का नाम कैटरीना टॉरकेटी है. जब इन्होने बॉलीवुड में कदम रखा तो अपना सरनेम बदलकर कैफ कर लिया, जो कि सुनने में भारतीय सरनेम लगता है.

7.   सैफ अली खान-

क्या आपको पता है कि सैफ का रियल नाम क्या है तो हम आपको बता दे उनका रियल नाम साजिद अली खान है.

8.   देओल परिवार-

सनी देओल का असली नाम अजय और बॉबी का विजय है.

9.   नर्मदा आहूजा-

गोविंदा की बेटी नर्मदा को अपना नाम शायद आज के टाईम के हिसाब से ओल्ड फैशनवाला लग रहा था तभी तो उन्होंने अपना नाम टीना आहूजा कर लिया . इसी नाम के साथ वो सैंकेड हैंड हंसबैंड फ़िल्म के साथ आगाज कर रही है.

10.   जॉन अब्राहम-

जॉन का पारसी नाम फरहान था उनके पिता ने उनका नाम बदलकर जॉन कर दिया.

नाम बदलकर फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने का ट्रेंड नया नहीं है.

यूसूफ खान नें अपना नाम बदलक दिलीप कुमार रख लिया क्योंकि उस दौर में हिन्दी नाम ज्यादा लोकप्रिय थे और उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुए महजबीन बानो मीना कुमारी बन गई.

मुमताज जेहन देहलवी मधुबाला बन गई.

तो वहीं जंपिग जैक के नाम से मशहूर जीतेन्द्र का असली नाम रवि कपूर और राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago