बॉलीवुड

बोलीवुड होटेस्ट सेलिब्रिटीज जो साल 2017 में मना सकते हैं अपना हनीमून

साल 2016 तो अब अंत की ओर है.

बोलीवुड के लिए भी यह साल अच्छा ही रहा है.

इस साल कुछ ज्यादा लोगों के दिल बोलीवुड में नहीं टूटे हैं. इसी तरह से साल 2017 की शुरुआत हो ऐसा बोलीवुड फैन्स चाहते हैं.
वैसे साल 2017 में किन-किन बॉलीवुड कपल्स की शादी होनी चाहिए, इसकी भी खबरें लिखनी शुरू हो चुकी हैं.

आइये आपको बताते हैं कि आगामी साल में बॉलीवुड कपल्स की शादी और  हनीमून पर जाते हुए भारत के लोग देखना चाहते हैं-

बॉलीवुड कपल्स की शादी –

1. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

साल 2017 में इस कपल को सबसे पहले शादी करते हुए लाखों लोग देखना चाहते हैं. दीपिका को आज तक सच्चा प्यार नहीं मिला है और इसका मलाल दीपिका के साथ-साथ उनके करोड़ों चाहने वालों को भी है. सभी चाहते हैं कि साल 2017 में ये कपल शादी करके हनीमून पर जरुर जाये.

2. सलमान खान और लुलिया वन्तुर

सलमान खान और लुलिया वन्तुर की शादी तो शायद हो गयी है लेकिन इनके हनीमून की कोई पक्की खबर अभी तक नहीं आई है. साल 2017 की यह सबसे बड़ी खबर हो सकती है अगर सलमान खान और लुलिया वन्तुर हनीमून पर चले जाए तो.

3. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच कभी प्यार चल रहा होता है तो कभी दोनों के बीच दूरियाँ आ जाती हैं. कुछ भी को लेकिन रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के चाहने वाले इन दोनों की हनीमून पर जाते हुए तो देखना चाहते ही हैं.

4. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

जी हाँ, अभी यह जोड़ा तो जैसे देश की शान बना हुआ है. विराट कोहली की सलामती की दुआ सारा देश मांगता है. ऐसे में विराट और अनुष्का की शादी के लिए देश तैयार है. अच्छा होगा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2017 में अगर शादी कर लें तो.

5. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा का अभी अरबाज खान से कोई रिश्ता नहीं है. दोनों कभी पति-पत्नी हुआ करते थे. अभी हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन को काफी समय साथ बिताते देखा गया है. दोनों अगर साल 2017 में शादी कर लें तो अच्छी बात ही होगी.

6. टाइगर श्रौफ़ और दिशा पटानी

टाइगर श्रौफ़ और दिशा पटानी को तो साल 2017 में निश्चित रूप से हनीमून का प्लान बना लेना चाहिए. इनको तो जल्द से जल्द शादी करके पिता जैकी श्रौफ़ को दादा बनाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

इन बॉलीवुड कपल्स की शादी लोग देखना चाहते है – तो इस तरह से साल 2017 में इन बॉलीवुड कपल्स की शादी होते हुए भारत का बच्चा-बच्चा देखना चाहता है. उम्मीद करते हैं कि यह कपल्स इस साल शादी करके अपने फैन्स को खुश कर देगा.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

6 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

6 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

6 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

6 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

6 years ago