बॉलीवुड

इन अभिनेत्रियों ने बिकनी पहनने से किया इन्कार !

अभिनेत्रियाँ जिन्हों ने बिकिनी पहनने से किया इन्कार – बॉलीवुड़ की कई अभिनेत्रियों के लिए बिकनी सक्सेस दिलाने का मंत्र बन गया है तो वहीं कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन बिकनी पहनने से हमेशा इंकार किया.

उन्होंने इस बात की परवाह नहीं की कि बिकनी पहनने से इंकार करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलेगा या नहीं.

कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरूआती दौर में एकाध फिल्मों में बिकनी शॉट्स तो दिया लेकिन बाद में उन्होंने भी स्क्रीन पर बिकनी पहनने से साफ इंकार कर दिया.

आइए हम आपको रूबरू करवाते हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ जिन्हों ने बिकिनी पहनने से किया इन्कार –

अभिनेत्रियाँ जिन्हों ने बिकिनी पहनने से किया इन्कार –

1 – सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म दबंग के रिलीज होने से पहले ही सोनाक्षी सिन्हा ने साफ-साफ कह दिया था कि वो किसी भी फिल्म में बिकनी नहीं पहनेंगी. अपने माता-पिता को ध्यान में रखते हुए सोनाक्षी ने फिल्मों में बिकनी ना पहनने का फैसला किया.

2 – परिणीति चोपड़ा

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की मानें तो स्क्रीन पर बिकनी पहनने में उन्हें हिचकिचाहट महसूस होती है. परिणीति का कहना है कि उनकी बॉडी अभी फिल्मों में बिकनी सीन के लिए परफेक्ट नहीं हैं.

3 – काजल अग्रवाल

फिल्म ‘सिंघम’ की अभिनेत्री काजल अग्रवाल का कहना है कि ग्लैमर का मतलब स्क्रीन पर बिकनी पहनना नहीं है. काजल की मानें तो वो अपनी मर्यादाओं को अच्छी तरह से जानती हैं.

4 – तमन्ना भाटिया

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया साजिद खान की फिल्म ‘हमशक्ल्स’ में बिकनी में नज़र आई थी. जिसके बाद से उन्होंने स्क्रीन पर बिकनी नहीं पहनने का फैसला किया. तमन्ना का कहना है कि वो बिकनी पहनने में खुद को सहज महसूस नहीं करती हैं.

5 – विद्या बालन

फिल्मों में बिकनी नहीं पहनना पड़े इसके लिए अभिनेत्री विद्या बालन ने कई फिल्में छोड़ दी, लेकिन पहली बार फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में उन्होंने कई ऐसे बोल्ड सीन्स दिए जिसने अच्छे अच्छों की छुट्टी कर दी.

6 – हुमा कुरैशी

फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने तीन बड़ी बैनर की फिल्में इसलिए छोड़ दी क्योंकि उसमें बिकनी सीन्स थे.

7 – रानी मुखर्जी

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के ज़रिए दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ कि रानी मुखर्जी ने सफलता के लिए बिकनी का सहारा लिया हो.

8 – करीना कपूर

फिल्म ‘टशन’ में अभिनेत्री करीना कपूर ने बिकनी में अपना जलवा दिखाया है लेकिन उन्होंने भी स्क्रीन पर बिकनी नहीं पहनने का फैसला किया था. हालांकि इसके पीछे वजह सैफ अली खान को बताया जा रहा था.

9 – मिनिषा लांबा

फिल्म ‘किडनैप’ में मिनिषा लांबा टू पीस बिकनी में नज़र आई थी. लेकिन मिनिषा लांबा ने ‘हम तुम और शबाना’ फिल्म में बिकनी पहनने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म में बिकनी पहनना पड़ा तो वो फिल्म नहीं करेंगी.

10 – मल्लिका शेरावत

फिल्मों में बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर मल्लिका शेरावत ने भी ‘धमाल-2’ में बिकनी पहनने से साफ इंकार कर दिया था. हालांकि उन्हें बिकनी में शॉट देने के लिए कहा गया तो मल्लिका ने साफ तौर पर मना कर दिया था.

ये है अभिनेत्रियाँ जिन्हों ने बिकिनी पहनने से किया इन्कार – बहरहाल एक के बाद एक करके बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन बिकनी से तौबा कर लिया. जिनमें बिकनी नहीं पहनने का फैसला कई अभिनेत्रियों के लिए फायदेमंद ही रहा है जबकि कई अभिनेत्रियों के लिए नुकसानदेह साबित हुआ है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

7 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

7 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

7 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

7 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

7 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

7 years ago