Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होने की अपनी से उम्र में बड़ी लड़की से की शादी

ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन

इस गीत को असल जिंदगी में साकार करते दिखे बॉलीवुड के कई कपल्स.

भई अगर बात शादी की हो तो आमतौर पर दुल्हा उम्र में दुल्हन से कुछ साल या महीने बड़ा होता है. लेकिन कहते है कि प्यार तो अंधा होता है वो ये सब कहां देखता है भला, बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे है जिन्होने अपने से उम्र में बड़ी जीवनसाथी को चुना.

आईए देखते है कि किन बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां उम्र में उनसे बड़ी है.

1.  गीता बाली और शम्मी कपूर-

कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले शम्मी कपूर ने जब गीता बाली को प्रपोज किया था तब वो 23 साल के थे और गीता 24 साल की.

शुरु में गीता अपनी पारिवारिक उत्तरदायित्व की वजह से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन शम्मी ने कहा कि वो अगर शादी के बाद भी अपने परिवार की देखरेख करेंगी तो उन्हे कोई हर्ज नहीं होगा. कहा जाता है कि एक फ़िल्म की आउटडोर शुटिंग के दौरान शम्मी को गीता बाली भा गई थी. दोनों ने गुपचुप ढंग से मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद ये बात घर वालों को बताई. घरवालों ने एक बार फिर से इन दोनों की शादी करा दी. इनके दो बच्चे थे. 10 साल की खुशहाल शादी के बाद चिक्नपॉक्स की वजह से गीता बाली की मौत हो गई.

2.  नर्गिस और सुनिल दत्त-

सुनिल दत्त नर्गिस से एक साल छोटे थे. साथ ही नर्गिस उनसे बड़ी स्टार थी.

कहा जाता है कि मदर इंडिया के सेट पर आग लग गई थी जिससे सुनिल दत्त ने उन्हे बचाया था. इसके बाद उनकी प्रेमकहानी शुरु हुई. सुनिल दत्त हिंदू थे और नर्गिस मुस्लिम थी इसके बावजूद इन दोनों ने शादी कर ली. कई सालों के मजबूत वैवाहिक संबंध के बाद करीब 50 साल की उम्र में नर्गिस कैंसर की शिकार हो गई और उनकी मौत हो गई.

इनके एक बेटे संजय दत्त और दो बेटियां प्रिया और नम्रता है.

3.  अमृता सिंह और सैफ अली ख़ान-

अमृता सिंह फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन चुकी थी.

वो 30 की उम्र पार कर चुकी थी जबकि सैफ महज 21 साल के थे और उनकी पहचान तब शर्मिला टैगोर के बेटे के तौर पर थी. कहा जाता है कि अमृता को मनाने के लिए उन्हे काफी मेहनत करनी पड़ी कई बार प्रपोज करने के बाद अमृता ने इस शादी के लिए हां कह दिया. 12 साल के एज गैप के बावजूद इन दोनो ने अपने परिवार की सहमति के बिना ही शादी कर ली. इनके दो बच्चे है सारा और इब्राहिम.

13 साल की शादी के बाद इन दोनों का डिवोर्स हो गया.

4.  फरहान अख्तर-

फ़िल्म दिल चाहता है की शूटिंग के दौरान फरहान की मुलाकात अधुना से हुई जो कि उनसे 6 साल बड़ी थी. अधुना एक हेयरस्टाईलिस्ट है. इनके दो बच्चे है.

5.  जरीना वाहब और आदित्य पांचोली-

आदित्य अपनी पत्नी से पूरे 6 साल छोटे है. दोनो अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखते है इसके बावजूद इनके घरवालों को इनकी शादी पर कोई आपत्ती नहीं हुई. हालांकी बीच बीच में आदित्य के लिंक अप्स की चर्चाएं भी होती रही है इसके बावजूद इनकी शादी को पूरे 27 साल हो गए है. इनका एक बेटा सूरज है जिसने फ़िल्म हीरो से डेब्यू किया है.

6.  अर्जुन रामपाल-

इस डैशिंग हीरो ने सुपरमॉडल मैहर जैसिया को अपना हमसफर बनाया. मैहर अर्जुन से पूरे 2 साल बड़ी है. इनकी दो खूबसूरत बेटिया है..

7.  परमीत सेठी-

एक असफल विवाह का दर्द झेल रही अर्चना की मुलाकात अपने एक दोस्त के यहां परमीत सेठी से हुई जो कि अर्चना से 7 साल छोटे थे. दोनो 4 साल तक लिव इन में रहे. परमीत के माता पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था इसके बावजूद दोनो ने शादी कर ली. इनके रिश्ते को पूरे 20 साल हो चुके है.

8.  अभिषेक बच्चन-

अपनी शादी से पहले अभिषेक बच्चन मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे.

कई लड़कियां उनसे शादी करना चाहती थी. साथ ही ऐश्वर्या रॉय भी कई लोगो के ख्यालों की मलिका हुआ करती थी. दोनों को ही चाहने वालों की कमी नहीं थी इसके बावजूद अभिषेक ने अपने ढाई साल बड़ी ऐश्वर्या को अपना हमसफर चुना दोनों के घरवालों को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं हुआ.

9.  सोहा कुणाल खेमू-

पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सोहा से कुणाल लगभग 5 साल छोटे है. दो साल की लिव इन रिलेशनशिप के बाद इन दोनो ने शादी कर ली.

ये थे बॉलीवुड वो मेल सेलिब्रिटीज जिन्होने अपने से उम्र में बड़ी उम्र की लड़की को अपना हमसफर बनाया है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

5 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

5 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

5 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

5 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

5 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

5 years ago