भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान और और उसके आतंकी आका बौखलाए हुए हैं.
इस आॅपरेशन से पाकिस्तानी सेना और सरकार की बहुत किरकिरी हुई है. अनुमान है कि इसमें काफी आतंकी मारे गए है. वे हरहाल में इसका बदला लेने की कोशिश करेंगे. लेकिन वे भारत से सीधे न लड़कर आतंकी हमलों के जरिए बदला लेने की कोशिश करेंगे.
गृह मंत्रालय और खुफिया विभाग को कुछ इस प्रकार की जानकारियां मिली हैं. इसलिए एक जिम्मेंदार नागरिक के रूप में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस पास इन बातों का विशेष ध्यान रखे. सावधान रहिये ! देश हाई अलर्ट पर है.
सावधान रहिये ! देश हाई अलर्ट पर है –
1 – देश में दशहरा, दुर्गा पूजा और दीपावली का त्यौहार आने वाला है. इस दौरान बाजारों में काफी चहल पहल होगी. आतंकी भीड़ का फायदा उठाकर किसी अप्रिय घटना की ताक में है. इसलिए बाजार में खरीदारी करते समय आस पास नजर रखें.
2 – जो लोग सोसाइटी मे रहते हैं वे वहां गार्ड को विशेष रूप से अलर्ट कर दें. क्योंकि आतंकियों की कोशिश पठानकोट एअर बेस की तरह भारत में किसी रिहायशी इलाके में घुसकर वहां लोगों को बंधक बनाने और नुकसान पहुंचाने की भी हो सकती है.
3 – व्यक्तियों का हुलिया देखकर विश्वास न करे. आईबी से जुड़े लोगों का अनुमान है कि आतंकी पुलिस की नजरों से बचने के लिए डाॅक्टर या आईटी प्रोफेशन का हुलिया बनाकर आम पब्लिक में घुलमिल कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर सकते हैं.
4 – आतंकी ग्रुप में आकर भी हमला कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि उनके ग्रुप में सभी पुरूष ही हों. महिलाओं और बच्चों को साथ रखकर वे सुरक्षा एजेंसियों और लोगों को भ्रमित भी कर सकते हैं.
5 – घर से जब आॅफिस जाए तो पार्किंग में अपनी बाइक और कार खड़ी करते समय विशेष ध्यान रखे. लखनऊ में अभी इस प्रकार का मामला सामने आया है. जहां बाइकों कों पैट्रोल बम में तब्दील कर धमाका करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है.
6 – स्कूल और काॅलेज आतंकियों के लिए साफ्ट टारगेट हो सकते हैं. इसलिए स्कूल खुलते और छुट्टी के दौरान अध्यापकों और पैरेन्ट्स को आस पास विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पाकिस्तान के पेशावर में तालिबान ने स्कूल बच्चों पर ही हमला किया था.
7 – भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. शाॅपिंग माल, मैट्रो और रेल अथवा स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों को नजरअंदाज करने की कोशिश न करे. हम अक्सर पुलिस की सुरक्षा को पर्याप्त मानकर निश्चिंत हो जाते हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस भी चूक हो सकती है.
दरअसल, भारतीय सेना ने जिस प्रकार पीओके में अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह किया है. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के लिए किसी सदमें से कम नहीं है. पाक सेना और सरकार यह भलिभांति जानते हैं कि पाक सेना भारत में उस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कर सकती जिस प्रकार भारतीय सेना ने की है. क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को इसकी कई गुना कीमत चुकानी पडे़गी. इसलिए वह आतंकी हमलों के सहारे भारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
तो सावधान रहिये ! देश हाई अलर्ट पर है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…