क्रिकेट

इन खिलाड़ियों ने लगाया है T-20 विश्वकप में शतक- दो बार ऐसा कारनामा करने वाला है सिर्फ एक बल्लेबाज़ !

T-20 World Cup का आगाज़ हो चुका है.

पहले मैच में विश्वकप के प्रबल दावेदार भारत को न्यूज़ीलैण्ड ने हराकर धमाका कर दिया. वैसे आज तक टी-20 में न्यूज़ीलैण्ड से जीतने में भारत नाकामयाब रहा है.

पहले मैच बहुत ही नीरस था लेकिन दुसरे दिन जो मैच हुए उनमे दिखाई दिया टी-20 का असली रोमांच.

पहले मैच में शहीद अफरीदी ने लम्बे समय बाद अपे बूम बूम अफरीदी वाले जलवे दिखाए और मात्र 18 गेंद पर 49 रन बना डाले. 20 ओवर में पाकिस्तान ने 201 रन बनाकर बांग्लादेश को छठी का दूध याद दिला दिया. बांग्लादेश ये मैच 55 रन से हारा.

कल के दिन का दूसरा मुकाबला सबसे रोचक था.

मुंबई में आमना सामना हुआ शक्तिशाली इंग्लैंड और मदमस्त हाथी वेस्ट इंडीज़ का. पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 182 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लग रहा था वेस्ट इंडीज़ इस पहाड़ जैसे स्कोर के दबाव में बिखर जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कल वानखेड़े में एक ऐसा तूफ़ान आया जिसने इंग्लैंड के हर गेंदबाज़ की धज्जियाँ उड़ा दी.

क्रिस गेल ने मात्र 47 गेंदों पर 11 छक्कों की मदद से 100 रन बना दिए. इस विश्वकप का ये दूसरा शतक था.

आइये आज आपको बताते है टी-20 विश्वकप के दौरान किस किस खिलाडी ने ये शतक लगायें है.

क्रिस गेल (2 शतक )

क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माने जाने वाले क्रिस गेल को टी-20 कुछ ज्यादा ही पसंद है. कल इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने से पहले भी वो ये कारनामा एक बार और कर चुके है.

पहले टी-20 विश्वकप में गेल ने अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ़ मात्र 57 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी. 9 साल बाद भी गेल का वही जलवा है.

टी-20 विश्वकप में दो बार शतक लगाने वाले वो एकलौते बल्लेबाज़ है.

सुरेश रैना (1 शतक )

2010 विश्वकप के दौरान दो शतक बने थे. इनमें से एक शतक सुरेश रैना के नाम था. रैना ने 60 गेंदों पर 101 रन बनाये थे.

कमाल की बात ये थी कि विश्वकप का दूसरा शतक भी दक्षिण अफ्रीका की टीम के विरुद्ध ही लगा था.

महेला जयवर्धने (1 शतक )

सुरेश रैना के शतक लगाने के अगले ही दिन श्री लंका के विश्वसनीय बल्लेबाज़ महला जयवर्धने ने भी ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध शतक लगाया. वैसे तो महेला इतना तेज़ खेलने के लिए नहीं जाने जाते लेकिन 2010 के विश्वकप में उनकी बल्लेबाज़ी का जलवा ही कुछ और था.

महला ने 64 गेंदों में शतक पूरा किया था.

ब्रेंडन मकुलम (1 शतक )

न्यूज़ीलैण्ड के इस आक्रामक कप्तान और उससे भी आक्रामक खिलाडी ने इस साल विश्वकप से पहले संन्यास ले लिया.

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो ब्रेंडन हमेशा एक ही तरीके से खेलते है. अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी उन्होंने सबसे तेज़ टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.

टी-20 की बात करे तो विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में भी मकुलम सबसे ऊपर है. 2012 विश्वकप के दौरान बांग्लादेश के विरुद्ध मकुलम ने 58 गेंदों पर 123 रन बनाये. 

हाल्स (1 शतक )

2014 के टी-20 विश्वकप में भी दो शतक लगाये गए थे. इस विश्वकप का पहला शतक इंग्लैंड के हाल्स ने श्री लंका के विरुद्ध लगाया था.

हाल्स ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

अहमद शहजाद (1 शतक )

2014 के विश्वकप का दूसरा शतक लगाया था पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने.

बांग्लादेश के घर में ही उनके विरुद्ध शतक जमाया था इस पाकिस्तानी खिलाडी ने. 62 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी शहजाद ने.

तमीम इकबाल (1 शतक)

2016 के विश्वकप का पहला शतक लगाया है बांग्लादेश के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने.

विश्वकप के क्वालीफायर मुकाबले में ओमान की टीम के सामने इकबाल ने 63 गेंदों पर  नाबाद 103 रन बनाये.

अभी विश्वकप शुरू हुआ है और दो शतक लग गए है, देखना ये है कि क्या इस विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक लगने का रिकॉर्ड बनता है?

रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोरी एंडरसन, डिविलियर्स, डेविड वार्नर जैसे विस्फोटक और लम्बी पारी खेलने वाले खिलाडियों से उम्मीद की जा सकती है कि वो भी शतक लगाये.

Yogesh Pareek

Writer, wanderer , crazy movie buff, insane reader, lost soul and master of sarcasm.. Spiritual but not religious. worship Stanley Kubrick . in short A Mad in the Bad World.

Share
Published by
Yogesh Pareek

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago