इतिहास

खुद को ही कुत्ता कहकर पुकारता था पाकिस्‍तान का ये तानाशाह

पाकिस्‍तान की राजनीति आए दिन नई करवटें ले रही है। पाक के राजनीतिक इतिहास में जिन्‍ना के बाद किसी का नाम आता है तो वो अयूब खान ही हैं। इस नेता की खास बात ये थी कि ये अपने मतलब के लिए खुद पर आंख बंद करके भरोसा करने वाले लोगों को भी जहरीले सांप की तरह डंक मार देते थे।

आइए पहले जान लेते हैं कि अयूब खान कौन थे।

इस्‍कंदर मिर्जा बड़े लायक अफसर थे और काबिल प्रशासक भी। वह ब्रिटिश सेना के पहले भारतीय थे जिन्‍हें सैंडरहर्स्‍ट मिलट्रिी अकादमी से किंग कमीशन मिला था। बाद में ब्रितानिया हुकूमत ने उनळें मिलिट्री से रानजीतिक सर्विस में भेज दिया। पाकिस्‍तान बनने पर जिन्‍ना ने कहा कि मुल्‍क के डिफेंस सेकेट्री बनने के लायक कोई है तो वो बस इस्‍कंदर मिजा हैं।

इस्‍कंदर मिर्जा के एक खास थे अयूब खान। वो अयूब पर जरूरत से ज्‍यादा भरोसा किया करते थे। 1956 में मिर्जा ने पाक में तानाशाही लागू कर दी। लेकिन मिर्जा ने यहां मार्शल लॉ लगा दी यानि की सेना का राज और सेना की बागडोर अयूब खान के हाथ में थी। इस दौरान अयूब मन बना चुके थे कि वो मिर्जा को अपने रास्‍ते से परे हटाना चाहते हैं। अयूब ने अपनी कैबिनेट बनाई। 27 अक्‍टूबर को अयूब ने मिर्जा को रास्‍ते से हटा दिया। मिर्जा को अपनी पत्‍नी के साथ मुल्‍क छोड़कर जाने का फरमान सुना दिया गया। उनके पास और कोई रास्‍ता नहीं था।

1958 में राष्‍ट्रपति इस्‍कंदर मिर्जा ने पाक में पहली बार मार्शल लॉ लगाया जिसका सेना प्रमुख अयूब खान को बनाया गया। अयूब खान ने उन्‍हें ही धोखा देकर देश से निकाल दिया और पाक में तानाशाह बन गया।

खुद को कहते थे कुत्ता

ये 1965 की बात है जब पाकिस्‍तान में मुस्‍लिम लीग की एक कमेटी चल रही थी। इस कमेटी के मुखिया अयूब खान ही थे। बातों-बातों में अयूब खान ने बोला कि आजतक पाकिस्‍तान को उनके जैसा कोई काबिल नेता नहीं मिला। ये बोलते हुए अयूब खान के चेहरे पर इतराने वाली चमक थी।

इसके कुछ सालों बाद 1969 में अयूब खान को जबरन रिटायर कर दिया गया और अब तक अयूब का जलवा ठंडा पड़ चुका था। एक दिन शाम के समय अयूब अपनी पत्‍नी के साथ घर से बाहर टहलने निकले थे कि सड़क पर कुछ लोगों ने उन्‍हें पहचान लिया। उन लोगों ने अयूब को घेरकर नारे लगाने शुरु कर दिए – राष्‍ट्रपति अयूब जिंदाबाद। ये सब देखकर अयूब एकदम भौंचक रह गए और आंखे डबडबा गईं। तब भरे गले से अयूब ने कहा – अयूब कुत्ता है।

इस्‍लामाबाद की एक किताब की दुकान को खुद अयूब ने बसाया था। इस बुकशॉप में कुछ छात्रों ने अयूब को देखा और कहा कि आप फिर से राष्‍ट्रपति क्‍यों नहीं बन जाते। तब अयूब ने बड़ी शर्मिंदगी से जवाब में कहा – नहीं मेरे बच्‍चे, अयूब कु्त्ता अब बूढा हो गया है।

ऊपर बताई गई तीनों बातें अयूब खान ने खुद कही थी। वो ऐसे नेता थे जिन्‍हें कभी खुद पर नाज़ था लेकिन समय ने ऐसी करवट ली वो खुद को कुत्ता कहने लगे थे। खैर, राजनीति के दलदल में सभी का ऐसा हाल होता है।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago