विशेष

इन तस्वीरों में देखिये – जानवर इंसान से लाख गुना बेहतर साबित हो रहा है !

अब आपको अगर बोला जाये कि जानवरों में इंसान से भी ज्यादा दिमाग होता है तो आप इस बात को मजाक में लेंगे. लेकिन यह बात सच है कि कई बार जानवर इंसान से ज्यादा दिमाग वाला साबित होता है.

आज जो तस्वीरें हम आपको दिखाने वाले हैं, उनको देखकर आप खुद बोल उठेंगे कि जानवर इंसान से बेहतर हो सकता है-

1. अब आपको क्या लगता है कि पानी की वैल्यू केवल इंसान ही समझता है क्या? गर्मियों के दिनों में यह चिड़िया भी जानती है कि पानी से कैसे खेला जाता है.

2. दिमाग के मामले में कई जानवर इंसान से बेहतर हैं. अब भालूओं को ही देख लीजिये, इनको पता है कि मछलियाँ ऊपर आयेंगी और तब उनको पकड़ना आसान होगा.

3. सांप को इस तरह से तो बस इंसान को ही पकड़ते देखा गया था लेकिन इस तस्वीर लेने वाले ने तो कमाल ही कर दिया है. परफेक्ट टाइम पर एक मेंढ़क की परफेक्ट तस्वीर ली है.

4. अब देखिये कि किसी का मुंह बन्द करना हो तो किस तरह से सामने वाले का मुंह बंद किया जाता है.

5. कभी फेविस्टिक का एक विज्ञापन ऐसा ही बनाया गया था लेकिन यह तस्वीर किसी तरह का विज्ञापन नहीं है. वैसे इतना दिमाग तो इंसान भी नहीं लगा सकता है.

6. इसमें कौन शिकारी है और कौन शिकार है, यह अनुमान लगाना मुश्किल है. लेकिन जब जान पर आती है तो छोटे से छोटा जानवर भी खतरनाक हो जाता है.

7. जी हाँ, इसे आप तस्वीर के लिए कोई पोज समझने की गलती ना करें. यह तस्वीर आपको इस जीव का दिमागी आईक्यू लेवल साबित करने के लिए काफी है.

8. इस तस्वीर को देखने के बाद, कुछ बोलने के लिए बचता नहीं है.

9. इस तरह से देखने पर, दूर-दूर तक सब कुछ देखा जा सकता है. साथ ही साथ इंसान के साथ होने पर सुरक्षा भी पूरी मिलती है.

10. क्यों क्या इंसान ही कुछ पढ़ सकता है क्या? असल में अगर जानवरों की लिपि में कुछ लिखा जाये तो वह भी काफी कुछ समझ सकते हैं.

11. अब आपको क्या लगता है कि बर्फ से खेलना क्या, इंसान को ही आता है? तस्वीर को देख इंसान काफी कुछ सोचने पर मजबूर हो सकता है.

12. क्यों, इंसान भी कुछ इसी तरह से अपने बच्च्चों की देखभाल करता है ना? तो यहाँ तो इंसान से बेहतर ही कुछ है.

13. भोजन कहाँ मिल सकता है और कैसे मिल सकता है, इंसान से बेहतर रो में यह जानवर जानते हैं.

14. जान पर जब बन आती है, तो बचने के लिए दिमाग लगाया ही जाता है.

15. यह तस्वीर, कितना कुछ बोल जाती है. एक पक्षी के तीन बच्चे हैं और बारी-बारी से वह सबका बराबर पेट भरता है. क्या यह समझदारी नहीं है क्या?

16. इससे बेहतर और आपको क्या दिखाया जाये? पेट खाली हो तो दिमाग चलना शुरू हो ही जाता है.

तो ये थी तसवीरें जानवर इंसान से बेहतर की – अब इन जानवर इंसान से बेहतर तस्वीरों को देखकर आप निश्चित रूप से बोल सकते हैं कि जानवर हो या पक्षी सभी के अन्दर दिमाग होता है और कई मामलों में तो यह इंसान से कहीं आगे भी हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

भाड़ में गई खूबसूरती, प्लास्टिक सर्जरी और कई कामों के लिए होती है. देखिये कैसे!

क्या किया जाए यदि आपने कई लोगों से उधार मांग रखा है और उसे चुका…

7 years ago

दुनिया के सबसे पहले विमान का आविष्कार किया था एक भारतीय ने

इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है? नीचे लिखी चीज़ें इस बात का…

7 years ago

10 महानतम भारतीय कॉमिक बुक किरदार

अमरीकी मूल की हास्य पुस्तकें पूरी दुनिया में बहुत प्रचलित हैं. बैटमैन, सुपरमैन, इनक्रेडिबल हल्क…

7 years ago

जब फुटबॉल विश्व कप में नंगे पैर खेलना चाहती थी भारतीय टीम लेकिन फिर जो हुआ…

फुटबॉल विश्व कप - अक्सर इस विषय पर चर्चा होती है कि अगर भारत साल…

7 years ago

भारत के 10 सबसे महान कवि

इस देश में ऐसे बहुत से कवी जन्मे हैं जिन्होंने अपनी कविताओं से लोगों को…

7 years ago

माँ-बहन और वोह!

औरतें अगर दुनिया में ना हों तो ज़ाहिर तौर पर इंसान की नस्ल भी ज्यादा…

7 years ago