क्रिकेट

इस क्रिकेटर के नाम दर्ज है एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया !

बात करें भारतीय क्रिकेटरों की तो टीम इंडिया के कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिनके नाम कोई ना कोई ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसने उन्हें स्टार क्रिकेटर बना दिया. महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत कई ऐसे स्टार क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं.

लेकिन आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे पूर्व क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर

टीम इंडिया के 40 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उन्होंने भारतीय टी20 टीम में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान को लेकर सवाल उठाए थे.

इस बयान के बाद अगरकर को धोनी के प्रशंसकों ने खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था कि अगरकर को खुद अपनी उपलब्धियों के बारे में सोचना चाहिए ना कि दूसरों की.

एक खिलाड़ी के तौर पर भले ही अगरकर की उपलब्धियां महेंद्र सिंह धोनी के मुकाबले बहुत कम है लेकिन उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिनपर हमें गर्व होना चाहिए,

आपको बता दें कि वनडे में भारत की तरफ से 21 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी अजित अगरकर के नाम ही दर्ज है जिसे अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

 

अगरकर के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स

1- 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में जन्में अजित अगर टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और वो बल्लेबाजी में भी काफी माहिर थे. अगरकर ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलकर अपने करियर का आगाज किया था.

2- अजित अगरकर के नाम करीब 191 वनडे मैचों में 27.85 के औसत से 288 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अगरकर ने वनडे में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में अजित ने करीब 26 मैचों में 58 विकेट हांसिल किए हैं.

3 गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अजित का कोई जवाब नहीं था. क्रिकेट के मक्‍का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अगरकर के नाम दर्ज है, जब उन्होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ नाबाद 109 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.

4- वनडे में भारत की तरफ से 21 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी अजित अगरकर के नाम ही दर्ज है. अगरकर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट में नाबाद 67 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए थे. अगरकर के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

5- वनडे में अजित भारत की ओर से सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 23 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. हालांकि बाद में श्रीलंका के करिश्‍माई स्पिनर अजंता मेंडिस ने महज 19 मैचों में 50 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

6- अपने क्रिकेट करियर के दौरान अजित अगरकर 135 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे. वो अपनी बॉलिंग एक्शन से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चौंकाने की क्षमता रखते थे. आपको बता दें कि अगरकर ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच सितंबर 2007 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

बहरहाल अपने क्रिकेट करियर में अजित अगरकर ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिनपर हमें नाज होना चाहिए लेकिन वनडे में भारत की तरफ से 21 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का अगरकर का यह रिकॉर्ड अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago