विज्ञान और टेक्नोलॉजी

लॉन्च हुआ 4 रियर कैमरे वाला फोन, जानिए क्या है खासियत

4 रियर कैमरेवाला स्मार्टफोन – स्मार्टफोन की दुनिया में कांटे की टक्कर चल रही है, तभी तो हर दिन नए-नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं.

इसी कड़ी में सैमसंग ने 4 रियर कैमरेवाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. चलिए आपको बताते हैं क्या खास है इस फोन में.

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी  A9 भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन को 6GBरैम/8GBरैम वेरियंट में पेश किया गया है. फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

4 रियर कैमरेवाला स्मार्टफोन –

जहां तक कैमरे की बात है तो फोन में चार रियर (24MP+10MP+8MP+5MP) कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी A9 में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है.

4 रियर कैमरे वाला नया स्मार्टफोन बिक्सबी असिस्टेंट, फेस अनलॉक और सैमसंग पे के साथ आता है.

फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, VoLTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं.

सैमसंग गैलेक्सी A9 6GBरैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8GBरैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है. यह फोन ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध होगा. फोन की प्री बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है, लेकिन बिक्री 28 नवंबर से होगी.

4 रियर कैमरेवाला स्मार्टफोन – अगर आपको भी लग्ज़ीरियस स्मार्टफोन का शौक है और बजट भी है तो आज ही आप भी इस फोन को बुक कर लें.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago