क्रिकेट

साल 2016 के ​ट्वेंटी-20 क्रिकेट में यह बैट्समेन रहे हैं सुपरहिट !

ट्वेंटी-20 क्रिकेट की दुनिया का अपना ही रोमांच है.

इस साल क्रिकेट फैन्स को ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप देखने का भी मौका मिला था.

वेस्टइंडीज ने बेशक इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप को अपने नाम किया हो किन्तु उसका कोई भी खिलाड़ी, साल 2016 के टॉप बैट्समेन की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है.

तो आइये आज हम आपको साल 2016 की टॉप ट्वेंटी-20 बैट्समेन की लिस्ट दिखाते हैं.

आपको बता दें कि भारत की तरफ से इस लिस्ट में एक ही खिलाड़ी है जिसका नाम विराट कोहली है.

  1. विराट कोहली

विराट कोहली को इस साल की ट्वेंटी-20 रैंकिंग में पहला स्थान मिला हुआ है. साल 2016 के विश्वकप में जिस तरह का खेल कोहली ने खेला था उसी ने विराट को इस मुकाम तक पहुँचाया है. विश्वकप के 5 मैच की 5 पारियों में 3 बार नॉटआउट रहते हुए विराट कोहली ने कुल 273 रन बनाये थे और इनकी स्ट्राइक रेट भी कुछ 146 से ऊपर की रही थी. इसी वजह से कोहली इस साल के टॉप ट्वेंटी-20 बैट्समेन बने हुए हैं.

  1. एरोन फिंच

आस्ट्रेलिया के खतरनाक खिलाडी एरोन फिंच इन दिनों ट्वेंटी-20 के दूसरे नंबर के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं. एरोन फिंचइस साल कुल 28 ट्वेंटी-20 मैच में 972 रन बना चुके हैं. वैसे स्ट्राइक रेट में एरोन फिंच कोहली से भी ऊपर हैं. इनकी स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है.

  1. ग्लेन मैक्सवेल

इस साल ट्वेंटी-20 क्रिकेट की दुनिया में तीसरे सबसे अच्छे खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल रहे हैं. वैसे इनको यह खिताब इस साल के लास्ट में जाकर मिला है. अभी तक इन्होनें कुल 163 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं और यहाँ इन्होनें 156 की स्ट्राइक रेट से 3304 रन बनाये हैं.

  1. मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल का यह साल वैसे अच्छा ही रहा है. इस साल वर्ल्ड कप में मार्टिन गप्टिल ने 157 की औसत से 140 रन बनाये थे. बाद में भी इनके बल्ले से काफी रन बरसे हैं. न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी इस समय टीम की जान है.

  1. फाफ डू प्लेसिस

फाफ डू प्लेसिस  इस साल के टॉप 5 ट्वेंटी-20 के खिलाड़ी हैं. वैसे इस बार इनका बल्ले कुछ अलग ही अंदाज में चला है. वैसे वर्ल्डकप के अंदर तो यह खिलाड़ी कुछ ख़ास कारनामा नहीं कर पाया था किन्तु विश्वकप के बाद इस खिलाड़ी ने जिस तरह का खेल दिखाया है वह काबिले तारीफ़ रहा है. 166  मैचों में इस खिलाड़ी ने कुछ 3749 रन बनाये हैं. इसी वजह से साल 2016 में यह आईसीसी की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं.

ये है ट्वेंटी-20 क्रिकेट के सुपरहिट बैट्समेन – इस तरह से यह 5 खिलाड़ी अभी आईसीसी की साल 2016 की लिस्ट में ट्वेंटी-20 के बेस्ट 5 खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली इस लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. उम्मीद करते हैं आगे भी विराट कोहली की यही फॉर्म जारी रहेगी.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago