ENG | HINDI

हमारे लिए लिखे – नाम, शोहरत और पैसा कमाइए

यंगिस्थान गेस्ट राइटर्स और ब्लॉगर्स की तलाश कर रहा है. राइटर्स को उनके रचनात्मक लेख के बदले में यहां पैसे कमाने का सुनहरा मौका भी दिया जा रहा है.

यंगिस्थान से जुड़ने के लिए नीचे कुछ नियम व शर्तें बताई जा रही हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है.

नियम और शर्तें –  

शीर्षक (Title)

आपके लेख का शीर्षक इतना रचनात्मक और आकर्षक होना चाहिए कि हमारे पाठक इसे पढ़ने से खुद को रोक न सकें. आप कम से कम 3-5 शीर्षक (Titles) [email protected]  पर भेज सकते हैं. आपके भेजे हुए शीर्षक में से चुने हुए किसी एक शीर्षक पर लेख लिखने की इज़ाजत दी जाएगी.

शब्द सीमा (Words Limit)

एक लेख के लिए कम से कम 500 और अधिक से अधिक 1200 से 2000 शब्दों की सीमा तय की गई है.

लेख के लिए चित्र (Artcle images )

आप अपने लेख से संबंधिक चित्र को ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं. चित्र को भेजते समय इस बात का ध्यान रखें कि चित्र का आकार 600px से ज्यादा हो.

लेख का फॉर्मेट (Article format)

यंगिस्थान में लेखन के लिए सामान्य फॉर्मेट का ही इस्तेमाल किया जाता है.

1- लेख की भूमिका यानि उसकी शुरूआत (प्रस्तावना)

2- कहानी का विस्तार से वर्णन करना (विवरण देना)

3- विश्लेषण या संदेश के ज़रिए लेख को समाप्त करना (निष्कर्ष देना)

किसी भी लेख की कॉपी मान्य नहीं की जाएगी.

यंगिस्थान के लिए लिखे जाने वाले सभी लेख रचनात्मक और वास्तविक होने अनिवार्य है. कहीं से कॉपी किए गए लेख को मान्य नहीं किया जाएगा.

हम ऐसे किसी भी लेख को स्वीकार नहीं करेंगे जो पहले से ही प्रकाशित हुए हो या आपने कहीं और प्रस्तुत किया हो ( चाहे वो आपका अपना ब्लॉग ही क्यों न हो! ) या फिर उस लेख को आप किसी और वेबसाइट पर प्रकाशित करने की सोच रहे हों.

अगर ऐसा कुछ भी होता है तो नियमों के उल्लंघन के लिए राइटर्स को ही ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा. अगर आपका कोई भी लेख कहीं से कॉपी किया हुआ पाया गया तो कंपनी बिना कोई सवाल किए आपको निकाल सकती है.

मेहनताना (Remuneration)

आपके द्वारा लिखे हुए लेख के प्रकाशित होने पर यंगिस्थान की ओर से एक आकर्षक रकम मेहनताना के तौर पर दी जाएगी.

प्रोत्साहन ( Incentives )

अगर एक हफ्ते में आपके लेख को 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया (Page views) तो इसके लिए आपको मेहनताना के अतिरिक्त इंसेन्टिव भी दिया जाएगा.

सभी राइटर्स के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और जो विजयी होगा उसे नकद या फिर उपहार से सम्मानित किया जाएगा.

अन्य नियम व शर्तें (Terms and Conditions)

किसी भी व्यक्ति विशेष या किसी ब्रांड के विज्ञापन/ प्रमोशन या फिर उससे संबंधित लिंक के लिए आपके लेख में कोई भी जगह नहीं दी जाएगी. अगर कोई विज्ञापन देने वाला आपके संपर्क में है तो इसके लिए आप हमसे संपर्क करें, हम विज्ञापन से आनेवाले मुनाफे का 15% हिस्सा आपको देंगे.

किसी भी वक्त, बगैर कोई कारण बताए आपके कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने का पूरा अधिकार यंगिस्थान के पास है.

यंगिस्थान से क्यों जुड़ें ? (Why to write for us?)

अगर आप यंगिस्थान से जुड़ते हैं तो हम आपके लेख को Youngisthan.in  पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे.

अगर हमारी साइट पर प्रकाशित होने के बाद आपके आर्टिकल्स का ज्यादा से ज्यादा प्रचार होगा तो आप आकर्षक इंसेंटिव के हकदार बनेंगे. इसके साथ आप अपना Articles यंगिस्थान के सोशल मीडिया के दायरा और ज्यादा विकसित करने में आप अपना योगदान दे सकेंगे.

जितने ज्यादा लाइक्स, शेयर और जितने ज्यादा लोगों तक आप अपने लेख को पहुंचाने में कामयाब होंगे उतने ही ज्यादा इंसेंटिव आप पा सकेंगे.

प्रतिभाशाली लेखकों के लिए यह एक आदर्श मंच है. यंगिस्थान युवाओं द्वारा सर्वाधिक देखा और पसंद किया जानेवाले वेबसाइट है. जहां राइटर्स को अपने रचनात्मक लेख को पेश करने का मौका दिया जाता है. इसके साथ उन्हें अपनी वर्तमान पहचान के साथ ब्लॉगिंग सीखने का मौका मिलता है.

अगर आप भी यंगिस्थान के साथ जुड़ना चाहते हैं तो फिर अपने शीर्षक (Titles) हमें ज़रूर भेजें इसके साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो [email protected] पर हमसे संपर्क करें.

 

विशेष सूचना – नियम व शर्तों में बदलाव संभव है.