ENG | HINDI

एक ऐसी जगह जहाँ कभी नहीं नहातीं महिलाएं पर बेहद सुंदर होती हैं

क्या कभी आप सपने में भी सोच सकते हैं कि महिलाएं अपनी सुन्दरता को बनाए रखने के लिए बिना नहाए रह सकती हैं? शायद नहीं. किसी भी इंसान के लिए ये मुमकिन नहीं की वो बिना नहाए रहे. १-२ दिन के बाद हर इंसान नहाता है. असल में शरीर और मन को शुध्द रखने के लिए हम नहाते हैं. नहाने से हमारी थकान मिटती है और शरीर स्वस्थ रहता है. अगर कुछ दिन न नहाया जाए तो शरीर से बदबू आने लगती है. आप काले होने लगते और तो और आपकी मानसिकता भी थोड़ी अजीब होने लगती है. स्वस्थ और सुंदर बने रहने के लिए इंसान नहाता है, लेकिन इस दुनिया में एक जगह ऐसी है जहाँ पर महिलाओं को नहाने नहीं दिया जाता. आखिर ये कैसे हो सकता है? आइये जानते हैं.

हैरानी की बात तो ये है की यहाँ महिलाओं को इसलिए नहीं नहाने दिया जाता कि यहाँ के लोगों की मानसिकता है कि इससे महिलाओं की खूबसूरती ख़त्म हो जाएगी. दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां जीवन में कभी ना नहाने के बावजूद महिलाएं सबसे खूबसूरत मानी जाती है. दरअसल दुनिया में ऐसे कई ट्राइब्स हैं, जिनके काफी अनोखे रिवाज हैं. कुछ ऐसा ही अफ्रीका के नार्थ नामीबिया के कुनैन प्रांत में रहने वाली हिम्बा ट्राइब की महिलाओं के साथ भी है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां कि महिलाओं को नहाना मना है, बावजूद इसके इन्‍हें अफ्रीका की सबसे खूबसूरत महिलाएं माना जाता है. इस प्रजाति के लोग ये समझते हैं कि महिलाएं अगर न लीं तो उनकी सुन्दरता ख़त्म हो आएगी और फिर इनके साथ कोई शादी नहीं करेगा.

हिम्बा ट्राइब की महिलाओं को अफ्रीका की सबसे खूबसूरत महिलाएं कहा जाता है. लेकिन आपको बता दें, कि इस ट्राइब की महिलाओं को नहाने की इजाजत नहीं बिल्‍कुल भी नहीं है. इतना ही नहीं, ये महिलाएं हाथ तक धोने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. हालांकि,इन महिलाओं का खुद को साफ-सुथरा रखने का अपना एक खास तरीका है. ये महिलाएं अपनी त्‍वचा को धूप से बचाने के लिए खास तरह के लोशन का इस्तेमाल करती हैं. ये लोशन जानवर की चर्बी और हैमाटाइट के घोल से तैयार किया जाता है. हैमाटाइट के धुल के कारण उनके स्किन का रंग लाल हो जाता है. ये खास लोशन उन्हें कीड़ों के काटने से भी बचाता है. इन महिलाओं को रेड मैन के नाम से भी जाना जाता है. अब आपको सोचकर हैरानी हो रही होगी कि भला ऐसा भी कहीं हो सकता है, लेकिन ऐसा होता है. ये महिलाएं नहीं नहातीं, लेकिन हाँ, अपनी सुन्दरता बनाए रखने के लिए ये बहुत सी चीज़ें करती हैं. ये महिलाएं जड़ी बूटियों और वहां की मिटटी से खुद को सुंदर रखती हैं.

शहरी लड़कियों को ये पढ़कर बड़ा ही अजीब लग रहा होगा, क्योंकि वो नहाने से लेकर स्टीम बात तक का तरीका अपनाती हैं सुन्दरता बढाने के लिए. अब उन्हें इस तरह की महिलाओं के बारे में सोचकर ही हैरानी हो रही होगी. खैर ये दुनिया बहुत बड़ी है और यहाँ पर भांति भांति के लोग रहते हैं. इसलिए हैरान न हों.