ENG | HINDI

इस वजह से अच्छे लड़के खा जाते हैं प्यार में धोखा !

अच्छे लड़के खाते हैं प्यार में धोखा

अच्छे लड़के खाते हैं प्यार में धोखा – बहुत ही कम ऐसे खुशनसीब लोग होते हैं जिनकी शादी उनकी गर्लफ्रेंड या ब्‍वॉयफ्रेंड से हो पाती है। ज्‍यादातर लोगों का रिश्‍ता तो शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है।

अकसर देखा जाता है कि बैड ब्‍वॉएज़ को ज्‍यादा अच्‍छी लाइफ पार्टनर मिलती है जबकि अच्‍छे लड़कों को प्यार में धोखा सहना पड़ता है।

किसी रिश्‍ते के टूटने की मुख्‍य वजह तो विश्‍वास का ना होना होता है लेकिन इसके और भी कई कारण हो सकते हैं। इन वजहों से अच्छे लड़के खाते हैं प्यार में धोखा खा बैठते हैं।

ज्‍यादा ईमानदार बनने का होता है नुकसान

अच्‍छे लड़के अपनी पार्टनर को अपनी एक्‍स के बारे में सब कुछ बता देते हैं। इस वजह से लड़कियों को हमेशा शक रहता है कि अगर वो एक लड़की को छोड़कर सकते हैं तो उन्‍हें भी छोड़ने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगेगा।

ज्‍यादा रोक-टोक करते हैं अच्‍छे लड़के

कुछ लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की सुरक्षा के लिए कुछ ज्‍यादा ही चिंता करते हैं और इस वजह से वो अपनी गर्लफ्रेंड पर कुछ रोकटोक भी लगाने लगते हैं।

ज्‍यादातर लड़कियों को अपने ब्‍वॉयफ्रेंड का ये पोज़ेसिव व्‍यवहार पसंद नहीं आता और वो ब्रेकअप कर लेती हैं।

कई लड़कियों को पांबदी में जीना बिलकुल अच्‍छा नहीं लगता है। अच्‍छे लड़के अपनी पार्टनर पर कई तरह की पाबंदियां लगाकर रखते हैं जिस वजह से उन्‍हें अपने रिश्‍ते से ही हाथ धोना पड़ जाता है।

अपनी ही दुनिया में रहने वाले लड़कों को हमेशा अपनी ही बात सही लगती है और वो अपने आगे किसी और की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं।

ऐसे लड़कों के साथ कोई भी लड़की लंबे समय तक रहना पसंद नहीं करती है।

अगर आप अपने रिश्‍ते को दिल से निभाना चाहते हैं और लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहते हैं तो अपने पार्टनर पर कोई पाबंदी लगाने से बेहतर है कि आप उन्‍हें समझें और एक-दूसरे की कमियों को नज़रअंदाज़ करें।