Categories: संबंध

10 कारण क्यों एक बेटी अपने पिता से सबसे ज़्यादा प्यार करती है.

इंसान को रिश्ते-नाते बनाना पसंद है. वह बिना किसी सहारे के, अकेले बिलकुल नहीं रह पाता है.

सभी रिश्ते बनाते हैं, कई खून के रिश्ते होते हैं और कई यूं ही ज़िंदगी के सफ़र में बनते चले जाते हैं.

रिश्ते अपने साथ नई उम्मीदें भी लेकर आते हैं, क्योंकि हर कोई अपने-अपने रिश्ते से कोई ना कोई उम्मीद तो रखता ही है!

हमारे माता-पिता, हमेशा उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियों से हमें आगाह करते रहते हैं. हर तरह का रिश्ता पवित्र होता है, फिर चाहे वह दोस्ती का हो, या पति-पत्नी का हो, भाई-बहन का रिश्ता हो या माँ-बेटे का! लेकिन जो पवित्रता एक बाप-बेटी के रिश्ते में होती है, वह शायद ही किसी और रिश्ते में होती होगी.

चलिए उन 10 वजहों पर नज़र डालते हैं जो हमें बताएंगी कि क्यों एक बेटी दुनिया में सबसे ज़्यादा प्यार अपने पिता से ही करती है.

1. सब से बढ़कर.
बेटी का जन्म होने के बाद, एक बाप ही वह सबसे पहला आदमी होता जो उसे अपनी गोद में लेकर खिलाता है और ख़ुशी के आंसुओं के साथ उसके माथे पर प्यार से चूमता है. और इसलिए एक बेटी अपने पिता से इतना प्यार करती है!

2. एक ऐसा प्यार जो किसी भी तरह के लोभ का सहारा नहीं लेता
एक बाप-बेटी का रिश्ता इतना शुद्ध होता है कि आप उस पर किसी भी तरीके से दाग नहीं लगा सकते! कई रिश्ते होते हैं जो कई शर्तों पर आधारित होते हैं लेकिन एक बाप-बेटी का रिश्ता ऐसा बिलकुल नहीं होता! यह रिश्ता बिलकुल निःस्वार्थ होता है!

3. हिफाज़त
एक बाप हमेशा अपनी बेटी की हिफाज़त को ही अपना धर्म मानता है, घर के अंदर और घर के बाहर भी वह अपनी बेटी की मदद के लिए हमेशा मौजूद रहता है और इसलिए बाप-बेटी का रिश्ता इतना मज़बूत होता है.

4. बढ़ावा देना.
एक बाप अपनी बेटी को सशक्त बनाता है  ताकि वह आगे चलकर किसी पर निर्भर न रहे. हर अच्छे कार्य में अपनी बेटी को बढ़ावा देना भी एक बाप को बखूबी आता है.

5. जीवन के सबक.
एक बेटी के लिए एक बाप सबसे बड़ा शिक्षक होता है. एक बाप अपनी बेटी को, क्या अच्छा है और क्या बुरा है, ये सब बताता है.

6. प्यार और इज्ज़त.
जो प्यार और इज्ज़त एक बेटी को अपने बाप से मिलती है, उसे आप किसी भी तरह से तोल नहीं सकते हैं. बाप-बेटी का रिश्ता इस बात की मिसाल है कि समाज में एक औरत/लड़की के साथ कैसा आचरण किया जाना चाहिए.

7. पहला प्यार.
एक औरत की ज़िंदगी का सबसे पहला प्यार उसका पिता होता है. वह हमेशा अपने पिता को ही अपना पहला प्यार मानती है क्योंकि वह अपनी बेटी से सबसे ज़्यादा प्यार करता है!

8. कभी डांटता नहीं है.
एक बाप अपनी बेटी के आँखों में आंसू कभी नहीं देख सकता. वह हमेशा अपनी बेटी को प्यार से समझाने की कोशिश में लगा रहता है.

9. बाप अपनी बेटी के लिए ही जीता है.
एक बाप अपनी बेटी के लिए ही जीता है. यह जानते हुए भी, कि उसकी बेटी आगे चलकर शादी करेगी और दूसरे के घर चली जाएगी, एक बाप अपनी बेटी को पढाता-लिखाता है, बड़ा होने तक उसकी देख-भाल करता है. इसलिए बेटियाँ अपने पिताओं से बेहिसाब प्यार करती है.

10. खुली बाहों के साथ अपनाना.
ज़िंदगी मुश्किलों से भरी हुई है. लाख मुसीबत सहने के बाद एक बेटी हमेशा यह बात जानती है कि उसका बाप उसे खुली बाहों के साथ अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा! आखिर बाप तो बाप ही होता है.

एक बाप-बेटी का रिश्ता बहुत पवित्र होता है. अपने हर रिश्ते को यदि आप एक बाप-बेटी के रिश्ते की तरह निभाएं तो शायद आपकी जिंदगी और ज़्यादा सुधर जाएगी.

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago