टेलीविज़न

टीवी रियालिटी शो विजेताओं के इन 10 गुमनाम चेहरों को क्या आपने कहीं देखा है? पहचान कौन !

आजकल टीवी का कोई भी चैनल ऑन करो रियालिटी शो ही दिखाई देता है.

सभी रियालिटी शो के होस्ट अपने प्रतियोगी के लिए जनता का वोट मांगते मिलते है.

होस्ट और रियालिटी शो के जज, अपना गला फाड़-फाड़ कर अपने मंच का और अपने प्रतियोगियों के टेलेंट का गुणगान करते नही थकते. दरअसल आम इंसान का टेलेंट दुनियाभर में पहुचाने का दावा करने वाले ये टीवी रियालिटी शो सिर्फ पैसे कमाने का धंधा है और कुछ नहीं.

इस तरह के टीवी रियालिटी शो से पैसे तो बहोत बनते है, लेकिन रियालिटी शो के विजेताओं की ज़िन्दगी विरानो में कही खो जाती है.

तो आएये बात करते है रियालिटी शो के विजेताओं की ज़िन्दगी के बारे में —-

यकीन नहीं आता तो बताइए.. क्या आपने इन्हें कही देखा है?

1 . ये है इन्डियन आइडियल 1 के विजेता अभिजित सावंत. कभी कभार एवार्ड फंक्शनो में दिख जाया करते है.

2 . एमटीवी रोडीज और बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक सालो से गायब है. कुछ महीनो पहले खबरे थी कि इनकी फिल्म आ रही है.

3 . ‘सो यु थिंक यु कैन डांस, अब इंडिया की बारी’ सीजन 4 की विनर अलीशा बेहुरा.

4 . ये है ‘इंडिया गोट टेलेंट’ सीजन 6 के विनर मानिक पॉल. 

5 . वाईस ऑफ़ इंडिया 5 के विनर अमरदीप राजन.

6 . बिग बॉस 9 के विजेता प्रिंस नारुला.

7 . ये है ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 3 की विनर राजस्मिता.

8 . ‘सारे गा मा’ की विनर वैशाली मादे.

9 . ये है इन्डियन आइडियल 4 की विजेता सौरभी. 

10 . इन्डियन आइडियल 6 के विजेता विपुल मेहता.

 

आम इंसान से कभी सितारे बने ये टीवी रियालिटी शो के विनर कही गुमनाम हो गए है.

अब इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. लेकिन टीवी रियालिटी शो को चलाने वाले प्रोड्यूसरो ने अब तक करोडो रुपए ज़रूर न्यारे व्यारे कर चुके है.

मज़े की बात ये है कि आज भी रोजाना नए नए रियालिटी शो चैनल पर आ ही रहे है.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago