Categories: संबंध

जब आपकी गर्लफ्रेन्ड का हो किसी और से चक्कर !

क्यों क्या सोचने लगे?

यही ना कि आपकी सिंपल सी दिखने वाली गर्लफ्रेन्ड भला दूसरे के चक्कर में कैसे पड़ सकती है ?

अरे जनाब जब आप दूसरे पर डोरे डाल सकते हो, तो भला वो क्यों नहीं कर सकती?

अब सोचिए मत, बल्कि आगे क्या करना है? ये देखिए.

सुनी-सुनाई नहीं

पहले तो आप ये निश्चित कीजिए कि आपके मन में जो भी पक रहा है, वो किसी बुनियाद पर है या फिर किसी दोस्त के कहने पर आप मुँह फुलाए बैठे हैं। अक्सर दोस्त ही होते हैं जो आपकी लाइफ़ को बनाते भी हैं और बिगाडते भी। ऐसे में किसी की कही- सुनाई बातों पर विश्वास करने की ग़लती न करें। दूसरों के इशारे पर अपना रिश्ता चलने न दें।

पहले परखें

बहुत बार होता है कि ग़लतफ़हमी भी हो जाती है। पता चले उसके किसी दोस्त को आप नहीं जानते और उससे उसके मिलने-जुलने की आदत को आप कुछ और ही समझ बैठें हैं। इसलिए बेहतर होगा कि पहले परख लें। ऐसे ही अपने प्यारे से रिश्ते को नज़र न लगने दें।

उससे पूछें

अगर आपको लगता है की सच में आपकी गर्लफ्रेन्ड किसी और के चक्कर में पड़  गई है तो उससे मुंह मोड़ने की बजाय खुद ही उससे सवाल करें। उससे इस बात की सच्चाई पूछें। आपको अगर लगे की वो झूठ बोल रही है, तो उस बात पर हुज्जत करने से कोई फ़ायदा नहीं। ये भी हो सकता है कि वो आपको सच भी बता दे.

स्थिति को समझें

जी हाँ, अगर आपकी गर्लफ्रेन्ड को अब किसी और की बाँहों में चैन मिलता है. तो उससे लड़ाई-झगड़ा करके आपको कुछ हासिल नहीं होग. बेहतर होगा की आप स्थिति को समझें और उसी के अनुरूप वर्ताव करें। हाँ, ये बात अलग है कि बिना हार माने आप फिर भी उन्हें सझाने का प्रसास करें. हो सकता है कि कोई रास्ता निकल आए. कभी कभी ऐसा होता है कि आपकी किसी कमी की वजह से वो ऐसा क़दम उठाने में विवश हुई हों, इसलिए एक भी मौका न छोड़ें उन्हें समझाने का.

किसी और से नाता जोड़ें

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप पूरी कोशिश कर चुके हो, लेकिन उसकै बाद भी कोई रास्ता नहीं निकल रहा और वो आपके पास दोबारा आने वाली नहीं हैं तो बेकार में समझने से कोई फायदा नहीं. जितने जल्दी हो सके उसे भूल जाएं और अपने लिए कोई दूसरी खोजें.

बेहतर होगा की अपनी लाइफ में इस तरह की स्थिति आन ऐना दें, लेकिन अगर आ भी जाए तो निराश होने की बजाय, मज़बूती से सामना करें.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago