ENG | HINDI

शादी से जुड़े इन 7 अजीब रिवाज़ों को जानकर यकीनन दंग रह जाएंगे आप

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़ – शादी का मतलब होता है जमकर नांच गाना, अच्छा खाना और खूबसूरत दुल्हा-दुल्हन को फेरे लेते हुए देखना, मगर ये तो हमारे देश की आम शादियों में होता है.

सारी दुनिया में शादी का मतलब यही नहीं होता. शादी हर संस्कृति का एक अहम हिस्सा ज़रूर है, मगर इससे जुड़े रीति-रिवाज़ पूरी दुनिया में अलग-अलग हैं. कुछ रिवाज़ तो ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी. दुनिया में ऐसे भी समाज हैं जहां शादी करने के तरीके बड़े ही चौंकाने वाले हैं.

चलिए आपको बताते हैं शादी से जुड़े अजीब रिवाज़ के बारे में.

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़ 

१ – पूरे महीने रोती है दुल्हन

चीन के सिचुआन में एक परंपरा है कि शादी से पहले दुल्हन को पूरा एक महीना रोना पड़ता है. इस रस्म को जियो टांग कहा जाता है. एक महीने तक रात में आधा घंटा रोना होता है. दुल्हन के साथ पहले दस दिन उसकी मां और बाद के 10 उसकी दादी और आखिरी दिनों में परिवार की सभी महिलाएं तल्लीन होकर लगातार रोने का काम करती हैं.

२ – दुल्हन का अपहरण

किर्गिस्तान में आज भी दुल्हनों का अपहरण करने की परंपरा कायम है. यह रस्म शादी के पहले होती है. पुरुष जिस महिला के साथ अपनी सारी जिंदगी बिताना चाहता है, वह उसका किडनैप कर देता है. यह परंपरा रोमानिया समाज में जीवित है. शादी में कोई दहेज ना मांगे और लड़की के घरवाले लड़की के पसंद के लड़के से शादी करवाने को राजी ना हो, इसलिए यह परंपरा है.

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़

३ – दुल्हन के सिर की हजामत

प्राचीन स्पार्टन्स समाज में शादी से पहले दुल्हन के सिर की हजामत की जाती है. इस समाज में दुल्हन भाग कर कहीं छिप जाती है और दुल्हा उसे ढूंढकर लाता है. तब माना जाता है कि शादी की रस्में पूरी हुई हैं.

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़

४ – दुल्हन को जलील करना

मसाई संस्कृति में शादी का तरीका दुनिया में सबसे अलग है. यहां दुल्हन को जलील और प्रताड़ित किया जाता है. सगाई के समय लड़की को एक बुजुर्ग के साथ भेजा जाता है, जहां उसके ससुरालवाले उसका स्वागत, उसको जलील करके, मारके और उसके सिर पर गोबर लगाकर करते हैं. वहीं एक और रस्म के तहत लड़की का पिता भी उस पर थूकता है.

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़

५ – टॉयलेट में बना जूस पीना

फ्रांस की संस्कृति में शादी की अजीबोगरीब रस्म है जिसे ला सूप (La Soupe) कहते हैं. जैसे ही नया जोड़ा हनीमून पर जाता है, सभी गेस्ट पार्टी के बचे हुए खाने को इकट्ठा करके एक नए टॉयलेट के चेंबर में डालते हैं और उसमे पानी डाल कर उसका जूस बनाते है. यह जूस दुल्हन के परिवारवालों को पीना पड़ता है.

६ – दुल्हा, दुल्हन पर काला रंग

स्कॉट समाज में शादी को तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक की दुल्हा और दुल्हन पर काला रंग नहीं डाल देते. काला रंग दोनों पर अचानक डाला जाता है. यह इसलिए किया जाता है ताकि नवविवाहित जोड़ा का जीवन सुखी हो.

७ – हंसना मना है

कांगो समाज में शादी के दौरान दुल्हा-दुल्हन को हंसना मना होता है. शादी की रस्म पूरी होने के बाद ही दोनों को हंसने की इजाजत दी जाती है. यह रस्म शादी में ही नहीं, बल्कि शादी के दौरान होने वाली अन्य रस्मों पर भी लागू होती है.

शादी से जुड़े अजीब रिवाज़

ये है शादी से जुड़े अजीब रिवाज़ – शादी के इन अजीब रिवाज़ों के बारे में जानकर कहीं आप अपना शादी का इरादा न बदल लें, वैसे राहत की बात ये है कि ये अनोखे रिवाज़ हमारे देश में नहीं हैं.