कैरियर

तस्वीर देखने के बाद आप चाहेंगे कि आपका ऑफिस भी ऐसा हो !

भारत की ऑफिस बिल्डिंग – हर कोई मन पसंद नौकरी व ऑफिस चाहता है जहां पर वह कार्य को आराम से करें।

मगर मन मुताबिक कार्य व ऑफिस मिलने की ख्वाहिश अक्सर सभी की पूरी नहीं हो पाती।

इसका परिणाम यह होता है कि जहां पर लोग कार्य करते हैं उसके बारे में हर समय शिकायत करते ही हैं कि इस ऑफिस में यह नहीं है यहां पर ऐसा होना चाहिए था।

हालांकि भारत में कई ऐसे ऑफिस हैं जहां पर काम करने की इच्छा हर भारतीय की रहेगी, और लोगों को वहां कमियां ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगी। वह इसलिए कि भारत में बने यह ऑफिस किसी आलिशान महल से कम नहीं। जिन्हें देखने भर से आप वहां कार्य करने की ख्वाहिश जताएंगे।

तो फिर तस्वीरों में देखिए, भारत की ऑफिस बिल्डिंग की झलक, जिसे देख हर भारतीय यह कहेगा कि काश ! मुझे भी यहां काम करने का अवसर मिल जाए।

भारत की ऑफिस बिल्डिंग –

1 – यह अंडाकार बिल्डिंग भारत में स्थित है। मुंबई मे बनी इस इमारत का नाम है साइबरस्ट्रक्चर एगा

2 – यह गुम्बद के आकार की बिल्डिंग मैसूर में स्थित है। इंफोसिस मल्टीप्लेक्स ऑफिस का यह कार्यस्थल की भव्यता लोगों को आकर्षित करती है। साथ ही ये ऑफिस भारत के सबसे कूल ऑफिसों में से एक है। इसमें 42 कॉन्फ्रेंस रूम हैं।

3 – मछली की शेप में बना यह ऑफिस, हैदराबाद स्थित फिशरिज डेवलपमेंट का केन्द्र है। यह इमारत हैदराबाद में 2012 मे बनी थी।

4 – बेंगलुरू स्थित आइफलेक्स की इस बिल्डिंग में 1500 से ज्यादा लोगों कार्य कर सकते हैं। विशाल क्षेत्रफल में फैला यह ऑफिस नेचुरल लाइट का भी प्रयोग करती है। साथ ही यह ऑफिस एनर्जी सेविंग भी है।

5 – नोएडा स्थित एडोब का यह हेडक्वार्टर लाल, पीले, नीले रंगों से बना ऑफिस है। ऑफिस की तरह ही एडोब एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है।

6 – इंफिनिटी टावर कोलकाता के ऑईटी हब के नाम से पहचाना जाता है। यह कोलकाता की सबसे ऊंची इमारतों में एक है।

ये है भारत की ऑफिस बिल्डिंग – इन तस्वीरों को देखकर हर भारतीय चाहेगा कि वह भी इन ऑफिसों में एक ऑफिस में कार्य करें। जहां पर वे कार्य को सिर्फ कार्य न समझे बल्कि उसे आनंद के साथ करें।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

4 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

4 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

4 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

4 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

4 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

4 years ago