ENG | HINDI

जब मीना कुमारी ने इस मशहूर अभिनेत्री को दिखाई अपनी ये दरियादिली !

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी

हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं जिनके साथ काम करने के लिए उस दौर का हर कलाकार बेताब रहा करता था.

गजब की खूबसूरती और दमदार अदायगी की इस मल्लिका का हर कोई कायल हुआ करता था शायद इसलिए करीब तीन दशक तक मीना कुमारी अपनी अदाओं के जलवे दर्शकों तक बिखेरती रहीं.

मीना कुमारी जितनी हसीन और खूबसूरत थीं उनका दिल भी उतना ही साफ और दरियादिल हुआ करता था.

अब हम आपको जो वाकया बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप भी ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की दरियादिली के कायल हो जाएंगे.

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी के लिए मुमताज ने किया था काम

अगर आपको याद हो तो 70 और 80 के दशक में सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री मुमताज की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रोमांटिक और हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी.

हालांकि मुमताज 13 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम कर रही थीं लेकिन उन्हें बतौर लीड हीरोइन फिल्मों में काम करने का पहला मौका मिला दारा सिंह के साथ. उसके बाद तो मुमताज ने कई अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड की एक कामयाब हीरोइन के तौर पर जानी जानेवाली मुमताज ने एक दफा ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की एक फिल्म में काम किया. लेकिन अफसोस उस वक्त ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की माली हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वो मुमताज को उनके काम के पैसे नहीं दे पाईं.

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी ने दिखाई मुमताज को अपनी दरियादिली

हालांकि मुमताज ने भी मीना कुमारी से पैसे की डिमांड नहीं की लेकिन मीना कुमारी पर मुमताज का कुल तीन लाख रुपया बकाया था. इसी तरह कई दिन बीत गए लेकिन मीना कुमारी को इस बात की चिंता सता रही थी कि वो मुमताज के तीन लाख रुपये कैसे लौटाएंगी.

लेकिन जब मीना कुमारी बीमार रहने लगीं तब एक दिन उन्होंने मुमताज को अपने घर बुलवाया और उनसे कहा कि अब मेरा कोई भरोसा नहीं है. इसलिए तुम्हारे तीन लाख रुपये के एवज में, मैं तुम्हें अपना कार्टर रोड वाला बंगला दे रही हूं.

इस तरह से मुमताज के मना करने के बावजूद मीना कुमारी ने अपना बंगला उनके हवाले करके अपनी दरियादिली की एक अनोखी मिसाल पेश की.

हालांकि मीना कुमारी ने जो बंगला मुमताज के हवाले किया था वहां मुमताज रहने तो नहीं गई लेकिन उनके भाई का परिवार उस बंगले में आज भी रहता है.

गौरतलब हैं कि मीना कुमारी असल जिंदगी में जितनी नेकदिल थीं उतना ही दर्द उन्होंने अपने सीने में दबा रखा था. इस ट्रेजेडी क्वीन की जिंदगी में सिर्फ दर्द ही उनके अकेलेपन का साथी बना, शायद इसलिए मरते दम तक दर्द ने मानी कुमारी का साथ नहीं छोड़ा.