बाइक्स

ये हैं इंडिया की टॉप 5 स्पोर्ट्स बाईक जो विदेशी बाइक्स को देती हैं बराबरी की टक्कर !

इंडिया की स्पोर्ट्स बाइक – विदेशी कंपनियों के स्पोर्ट्स बाइक वैसे तो दुनियाभर में मशहूर हैं और बाइक राइडर्स के बीच ये स्पोर्ट्स बाइक काफी पॉपुलर भी हैं.

लोगों के इस क्रेज को देखते हुए भारत की कई कंपनियां भी तेजी से इंडियन स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट का विस्तार कर रही हैं. इन कंपनियों में बजाज, होंडा, टीवीएस और महिंद्रा जैसी कई भारतीय कंपनियां शामिल हैं.

चलिए आज हम आपको बताते हैं इंडिया की स्पोर्ट्स बाइक के बारे में, जो अपने दमदार फीचर्स से विदेशी बाइक्स को देती हैं बराबरी की टक्कर.

इंडिया की स्पोर्ट्स बाइक –

1- बजाज डोमि‍नोर 400  

पावरफुल मिड साइज इंजन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बजाज ने डोमिनोर 400 को पेश किया था. इस साल मार्च में बजाज डोमिनोर 400 की सेल करीब 10 हजार यूनिट्स रही और इसी बात से आप इसकी सफलता का अंदाजा भी लगा सकते हैं.

इसमें 373 सीसी का इंजन, 35 पीएस पावर, टॉर्क- 35 एनएम स्पीड, 6 गियरबॉक्स और 167 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड जैसे फीचर्स मौजूद हैं. जबकि इसकी कीमत 1.38 लाख से 1.52 लाख के बीच बताई जा रही है.

2- होंडा सीबीआर 250आर  

इंडियन स्पोर्ट्स बाइक होंडा सीबीआर 250आर विदेशी बाइक्स को बराबरी की टक्कर देने के लिए बाजार में उतारी गई है. राजधानी दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.6 लाख रुपये है.

इसमें 250 सीसी का इंजन, 26 बीएचपी पावर और टॉर्क- 22.9 एनएम जैसे फीचर्स मौजूद है. जबकि 135 किलोमीटर प्रति घंटे इसकी मैक्सिमम स्पीड है.

3- टीवीएस अपाचे आरटीआर 200  

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को बीएस-4 नॉर्म्‍स के साथ लॉन्‍च कर चुकी है. हालांकि‍, इसके डि‍जाइन में कोई बदलाव नहीं कि‍या गया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत है 1.06 लाख रुपये.

इसमें 197.3 सीसी का इंजन, 20.5 पीएस पावर, टॉर्क-18.1 एनएम जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं. 127 किलोमीटर प्रति घंटे इसकी मैक्सिमम स्पीड है यानी 12 सेकेंड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.

4- बजाज पल्‍सर आरएस 200  

बजाज पल्सर आरएस 200 इंडिया की अफॉर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक है. यह बाइक केटीएम 200 ड्यूक इंजन पर आधारि‍त है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.2 लाख रुपये है.

सिंगल चैनल एबीएस, 24.4 बीएचपी, टॉर्क-18.6 एनएम जैसे कई फीचर्स इसमें मौजूद हैं. जबकि यह बाइक 140.8 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड देती है.

5- महिंद्रा मोजो  

इंडियन कंपनी महिंद्रा की महिंद्रा मोजो स्पोर्ट्स बाइक भी दमदार फीचर्स के मामले में किसी विदेशी कंपनी की बाइक से पीछे नहीं है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.63 लाख रुपये है.

इसमें 295 सीसी का इंजन लगा हुआ है और 26 बीएचपी पावर के साथ इसका टॉर्क है 30 एनएम. यह बाइक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड देती है.

ये है इंडिया की स्पोर्ट्स बाइक – बहरहाल, हमारे देश में बनी ये स्पोर्ट्स बाइक किफायती कीमत पर जब विदेशी बाइक्स को बराबरी की टक्कर देने की काबिलियत रखती है तो फिर विदेशी कंपनियों के बाइक्स के पीछे क्यों भागना.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

6 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

6 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

6 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

6 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

6 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

6 years ago