जीवन शैली

ये घरेलु चीज़ों के सेवन से आपकी त्वचा गोरी हो सकती है !

गोरा रंग किसको पसंद नहीं होता है.

इस गोरेपन को पाने के लिए ही हम अपने हजारों रुपैय खर्च कर देते हैं.

आजकल जिस तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं उनसे तरह-तरह के स्किन रोग भी सामने आने लगे हैं. तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गोरेपन के लिए आयुर्वेद में कुछ चीजें बताई हुई हैं?

तो आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलु चीज़ें जो गोरा बनाती है –

घरेलु चीज़ें जो गोरा बनाती है –

1. चुकंदर को जरुर खायें

आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि चुकंदर व्यक्ति को गोरा बना सकता है लेकिन यह बात सत्य है कि बेशक चुकंदर गोरा हो या ना हो किन्तु यह चीज व्यक्ति को गोरा बना सकती है. चुकंदर में आयरन और विटामिन भारी मात्रा में होते हैं. इसको लगातार खाने से चेहरे के बंद छिद्र खुलते है और गंदगी बाहर आती है.

2. पालक को खाने में करें शामिल

आप अगर रोज 100 ग्राम पालक भी खाते हैं तो इससे आप भारी मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन और नमी लेते हैं. पालक खाने से सबसे ज्यादा असर व्यक्ति के चेहरे पर होता है. आप अगर पालक की सब्जी से अच्छा पालक कच्चा खायें तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा.

3. आप कीवी खाया कीजिये

विटामिन ए, बी और आयरन से भरपूर कीवी को सुबह नाश्ते में खाने से एक कीवी ही आपके चेहरे पर रंगत लाने का काम करेगी. हर रोज कीवी खाने से व्यक्ति का सांवला रंग भी गोरा होना शुरू हो जाता है.

4. स्ट्राबेरी के फायदे

भारत में स्ट्राबेरी को सेक्स से सम्बंधित भोजन माना जाता है किन्तु असल में यह चीज व्यक्ति की बढ़ती उम्र को रोकती है और चेहरे पर निखार लाती है. आयुर्वेद में स्ट्राबेरी का जिक्र किया गया है. इसको खाने से चेहरे पर लालिमा सा रंग आने लगता है.

5. दूध का प्रयोग कीजिये

आप अगर वाकई सफ़ेद रंग चाहते हैं या चाहती हैं तो आप एक सप्ताह तक शुद्ध दूध से नहायें. ध्यान रखें कि दूध में पानी ना हो और आप नहाते समय साबून का इस्तेमाल ना करें. इस प्रयोग से व्यक्ति गोरा होना शुरू हो जाता है.

6. सेब को हर सुबह खायें

आपको अगर सेब जैसा रंग चाहिए तो आप रोज एक सेब जरूर खाएं. सेब को खाने से व्यक्ति का खून साफ़ होने लगता है और तब खुद से चेहरे पर चमक आने लगती है. इसलिए अगर आप हर रोज एक सेब खाते हैं तो उससे आपका रंग भी गोरा होने लगता है.

7. गाजर बनाती है नया खून

तो अब मौसम भी गाजर का आने वाला है. आप हर रोज कच्ची गाजर खाने की आदत डाल लीजिये. गाजर को अगर आप कुछ सप्ताह तक लगातार खाते हैं तो आप खुद अपने चेहरे के साफ़ रंग पर हैरान हो जाओगे. गाजर व्यक्ति के खून को साफ़ करती है.

ये है घरेलु चीज़ें जो गोरा बनाती है – तो इन देशी चीजों के उपयोग के बारें में विस्तार से आयुर्वेद में भी लिखा हुआ है. आप इनको अपने नाश्ते और खाने में जरुर शामिल करें. एक बात का ध्यान रखें कि आप बाहर की चीजों और मसालेदार भोजन से बस जरा बच कर रहें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

6 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

6 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

6 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

6 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

6 years ago