ENG | HINDI

वर्कआउट के बाद ये पांच काम कर देंगे आपकी बॉडी खराब !

वर्कआउट के बाद

वर्कआउट के बाद – अच्छी सेहत और शरीर की फिटनेस के लिए लोग अक्सर जिम में घंटों पसीना बहाकर वर्कआउट करते हैं. स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो करते हैं ताकि वो फिट और हेल्दी रह सकें.

लेकिन कई बार लोग जिम में वर्कआउट करने के तुरंत बाद कुछ गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से उनके वर्कआउट का फायदा ना के बराबर रह जाता है.

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वर्कआउट के बाद अगर आप इन  गलतियों को करते हैं तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा और आपकी बॉडी फिट होने के बजाय हो जाएगी फिर से खराब.

वर्कआउट के बाद ना करें ये 5 गलतियां

1- कपड़े ना बदलने की गलती

अधिकांश लोग वर्कआउट के तुरंत बाद पसीने से भीगे हुए अपने कपड़े नहीं बदलते हैं और जिम के कपड़ों में ही दूसरे काम करने लगते हैं.

आपको बता दें कि वर्कआउट या एक्सरसाइज के समय पसीने से भिगे हुए कपड़ों को पहने रहने से बैक्टीरिया होने का ज्यादा खतरा होता है. इससे आपको त्वचा से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं.

2- वर्कआउट के बाद आराम करना

जिम में वर्कआउट करने के बाद घर लौटने के बाद कई लोगों को यह लगता है कि उन्होंने जिम में ज्यादा मेहनत कर ली है और इसके लिए वो आराम फरमाने लगते हैं.

लेकिन वर्कआउट के तुरंत बाद ऐसी गलती करने से बचना चाहिए, नहीं तो ये आपके शरीर को फायदे के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकती है. इससे बचने के लिए आपको वर्कआउट के बाद हल्की-फुल्की गतिविधियों को करते रहना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और मसल्स की रिकवरी होती है.

3- पिज्जा या बर्गर खाने की गलती

जिम में पसीना बहाने के बाद घर आते ही पिज्जा और बर्गर जैसे जंक फूड को खाने से आप वर्कआउट के फायदों से वंचित रह जाते हैं. अगर आपको वर्कआउट का पूरा फायदा उठाना है तो वर्कआउट के आधे घंटे बाद आपको कुछ हेल्दी चीजें ही खानी चाहिए.

वर्कआउट के कुछ समय बाद ऐसी हेल्दी चीजें ही खाएं जिनमें प्रोटीन, हेल्दी फैट और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व मौजूद हो.

4- भारी काम करने की गलती

कई लोग अपनी ज्यादा कैलोरी बर्न करने के चक्कर में जिम से घर आते ही भारी काम करना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने से आपकी बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है.

वर्कआउट के तुरंत बाद भारी काम करने से मसल्स थक जाती हैं और इससे मसल्स में इंजरी भी हो सकती है.

5- बॉडी को रिकवरी के लिए वक्त ना देना

अगर आपने जिम में कुछ देर तक ही एक्सरसाइज की है तो आपकी बॉडी को रिकवरी की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपने जिम में घंटों तक कड़ी मेहनत की है तो आपको रिकवरी के लिए थोड़ा समय देना चाहिए. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी बॉडी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

गौरतलब है कि अगर आप वर्कआउट के बाद इन पांच गलतियों को करने से बचते हैं तभी आपको वर्कआउट का पूरा फायदा मिल सकता है. इसलिए गलती से भी इन गलतियों को वर्कआउट के तुरंत बाद ना करें.