घर की बगिया में अगर यह पेड़-पौधे हैं तो घर में आयेगा सुख ही सुख

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुबसूरत सा एक घर हो.

घर के सामने नदी हो, या समुन्द्र की शांत लहरें हों.  लेकिन हम अक्सर एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज भूल जाते हैं कि बिना पेड़ पौधों के इंसान का जीवन सुखी नहीं बन सकता है. वैसे वास्तु के अनुसार ऐसे कुछ ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर के स्पेस के हिसाब से जरूर लगाना चाहिए.

अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप छोटे पौधों को लगा सकते हैं. क्योकि वास्तु कहता है कि इनके घर में होने से घर में सुख-चैन आता है.

तो आइये एक नजर डालते हैं इन पेड़ पौधों पर जो घर की बगिया में जरूर होने चाहिए-

1. तुलसीजी 

तुलसी जी के बिना भारतीय घर अधूरा माना जाता है. तुलसी का पौधा घर के बीचोबीच रखना बहुत ही लाभदायक होता है और यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर वातावरण में सुख-शांति प्रदान करता है.

2. गुडहल

लाल फूलों वाला गुडहल का पौधा वास्तु के अनुसार घर के लिए बहुत ही अच्छा बताया जाता है. गुडहल सूर्य और मंगल ग्रह से ताल्लुक रखता है. इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप घर में कहीं रख सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इसे धूप और पानी की कमी ना हो.

3. हरसिंगार

घर में धन सम्बंधित समस्याओं का अंत कई बार इस पौधे से हो जाता है. वास्तु के अनुसार हरसिंगार जिस घर में रहता है वहां लक्ष्मी जी का वास बताया जाता है. इस पौधे को घर के बीचोबीच या पिछले हिस्से में लगाने से आर्थिक सम्पन्नता प्राप्त होती है. इसकी देखभाल में ज़रा भी कोताही न करें, इस पौधे के सूख जाने से मन पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है.

4. केले का पेड़

घर में अगर जगह है तो आपको केले का पेड़ जरूर लगाना चाहिए. वास्तु बताता है कि जिस घर में केले का पेड़ होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. केले का पेड़ भगवान विष्णु जी से संबंध रखता है और जिस घर में यह पेड़ होता है वहां विष्णु का वास बताया जाता है. केले का पेड़ घर के पिछले हिस्से में अच्छा माना जाता है.

5. अनार का पेड़

अगर आप राहू-केतु से परेशान है तो वास्तु के अनुसार अनार का पेड़ इस समस्या का एक हल ही है. अनार का पेड़ अगर घर के सामने लगाये तो बेहतर होगा। अनार के फूल को शहद में डुबो कर प्रत्येक सोमवार भगवान शिव को समर्पित करने से भारी से भारी कष्ट भी दूर होंगे.

तो अब इन पेड़ पौधों का सहारा लेकर आप अपने घर को खुबसूरत और खुशियों से भरा बना सकते हैं.

वैसे भी प्रकृति से निकट का संबंध वैसे भी इंसानों के लिए लाभदायक ही माना जाता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago