क्या आप नारियल पानी को सिर्फ़ पीते हैं? हम तो उस से यह 10 बढ़िया काम करते हैं!

आजकल नारियल पानी पीने का नया ही ज़ोर चला है क्योंकि वो सेहत के लिए बहुत अच्छा है और आसानी से तकरीबन हर शहर में उपलब्ध भी होता है|

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसे पीने के अलावा और भी कई चीज़ों में काम ला सकते हैं?

आईये देखें उसके दस और फ़ायदे जिनकी आपने शायद कल्पना भी नहीं की होगी:

1) नारियल पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं आप जिस से कि मुहांसों की समस्या, चेहरे पर ज़्यादा तेल और नमी की समस्या का निदान हो सकता है!

2) ज़्यादा शराब पी ली? कोई नहीं! या तो रात को सोने से पहले नारियल पानी पी लिजीये या शराब पीते-पीते ही बीच-बीच में| सुबह हैंगओवर की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी भाईसाहब!

3) सूप या चावल बनाते वक़्त पानी की जगह नारियल पानी का इस्तेमाल करें! खाने का स्वाद एक दम निराला हो जाएगा!

4) फल काट के बर्फ़ जमाने के बड़े सांचों में डाल दीजिये और ऊपर से नारियल पानी मिला दीजिये! फ्रीज़र में रखिये और फिर नारियल पानी के उम्दा स्वाद में जमे हुए फलों को पौष्टिक स्नैक के तौर पर चटखारे लेकर खाइये!

5) सादे पानी की बर्फ़ जमाने से बेहतर है नारियल पानी की बर्फ़ जमाईये| गर्मी के मौसम में जब घर आएं, तो अपनी पसंद की ड्रिंक में उसी जमी हुई बर्फ़ के कुछ क्यूब्स डाल लें और मज़ा लें स्वादिष्ट नारियल पानी की तरो-ताज़गी का!

6) आइस्ड कॉफ़ी पसंद है? एस्प्रेसो कॉफ़ी के एक शॉट के साथ नारियल पानी मिलाएँ, फिर उस में आइस क्यूब्स डालिये और देखिये, ज़ोर का झटका धीरे से लगता है या नहीं!

7) चेहरा ढला-ढला सा लग रहा है? एक काम कीजिये| हलके से निम्बू, नारियल पानी, चुटकी भर दाल-चीनी, दही और हल्दी का पेस्ट बनाइये, और 5-10 मिनट चेहरे पर लगा के रखिये| फिर धो डालिये और ऐसा लगेगा जैसे हसीं वादियों में ठंडी हवाओं का मज़ा घर बैठे ही मिल गया!

8) सलाद तो खाते ही होंगे आप| उस पर एक कमाल की ड्रेसिंग कीजिये| 1/4 कप नारियल पानी लीजिये और उस में 2 चम्मच निम्बू का रास, 2 चम्मच ओलिव ऑएल और चुटकी भर नमक-काली मिर्च मिला लीजिये| बस अब इन्हें मिला कर सलाद के ऊपर डालिये और फल या सब्ज़ियों के सलाद को स्वाद ले-लेकर खाइये!

9) यह जो सलाद की ड्रेसिंग बतायी आपको, उसे अगर आप भुनी हुई सब्ज़ियों के ऊपर डाल के भी खाएँगे तो भी अपनी उंगलियां चाटते रह जाएँगे!

10) अगर मालपुआ खाने का मन है और घर में दूध नहीं तो बिलकुल फ़िक्र मत कीजिये| दूध की जगह नारियल पानी मिला लीजिये और देखिए कि मालपुए का स्वाद कितना बढ़ जाता है!

नारियल पानी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है लेकिन साथ ही साथ स्वाद में उसका कोई सांई नहीं है!

तो आज से ही कुछ नया कीजिये इस पौष्टिक ड्रिंक के साथ और मज़ेदार तरीकों से सेहत बनाइये!

Deeksha Dudeja

Share
Published by
Deeksha Dudeja

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

4 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

4 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

4 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

4 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

4 years ago