ENG | HINDI

टीचर पीएम मोदी ऐसे लगा रहे हैं अपने विद्यार्थी सांसदों की क्लास !

टीचर पीएम मोदी

टीचर पीएम मोदी – बीजेपी को केन्द्र में 3 साल से अधिक समय हो गया है।

इन बीते वर्षों में बीजेपी की ओर से काफी नियम बनाए गये। साथ ही कई नामों का नवीनीकरण व योग दिवस जैसे प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया। जिन्हें जनता की ओर से काफी सराहना मिल चुकी है। मगर कई महीनों से बीजेपी सांसदों की ओर संसद में गैर जिम्मेदारी के खिलाफ़, बीजपी प्रमुख नेता नेरन्द्र सिंह मोदी ने दोबारा सांसदों को फटकार लगाई है। पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों को अपनी आदत सुधारनी चाहिए।

दरअसल संसद से बीजेपी के सांसदों की अनुपस्थिति के कारण पीएम मोदी को असंतुष्टि महसूस हुई।

इसलिए पीएम मोदी ने संसदीय बैठक में सांसदों को फटकार सुनाई।

इस बैठक में मुख्य रुप से बीजेपी से निर्वाचित राज्यसभा सांसदों को फटकार लगाई गई। देखा जाए पीएम का यह एक्ट, संसद से सांसदों की कमी और अहम फैसलों पर बाधा डालने के कारण लिया गया। सांसदों को पीएम की यह फटकार किसी टीचर के द्वारा, विद्यार्थियों के होमवर्क पूरा न करने के एवज में दी गई फटकार लगी, जोकि सांसदों को टीचर पीएम द्वारा समय-समय पर दी जाती है।

टीचर पीएम मोदी ने कई माह पहले अपने सांसदों को डांट लगायी थी, जिसमें कारण यही था मगर डांट का स्टाइल नया। पीएम ने बैठक बुलाकर कहा कि सांसदों को बार-बार सदन में बुलाना पड़ता है। संसद का कोरम पूरा नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि सांसदों को सदन में रहना होगा।मैं किसी सेंट्रल हॉल को नहीं जानता हूं।

उस वक्त की डांट में टीचर पीएम मोदी ने सख्त निर्देश दिए थे कि वह किसी सांसद को बुला सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं किसी भी सांसद को बुला सकता हूं।कोई सांसद नहीं मिला तो फोन पर बात करूंगा।

टीचर पीएम मोदी की तरफ से यह फटकार सिर्फ उनके साथी सांसदों को ही नहीं मिली है।बल्कि बीजेपी पार्टी की कार्यवाही संभालने के बाद पीएम मोदी ने केन्द्रीय कर्मचारियों के समय कार्य बढ़ाए जाने पर भी अहम निर्णय सुनाये था ।

बहरहाल, टीचर पीएम मोदी का हर समय नया अंदाज चौंका देता है। मगर बात करें पीएम मोदी के टीचर के रूप में फिर, यह हेडमास्टर की तरह स्ट्रीक है। जो अपने विद्यार्थियों को सुधारने हेतु समय-समय पर उन्हें डांटता रहता है।