हॉलीवुड

इस ताकतवर लौंडे की यह 8 फ़िल्में जो आपको जरुर देख लेनी चाहिए !

आपने अगर सिलवेस्टर स्टैलोन की यह आठ फ़िल्में नहीं देखी हैं तो समझ लेना कि असल में आपने आज तक अच्छी और शानदार फ़िल्में ही नहीं देखी हैं. आप सिनेमा की पहचान नहीं रखते हैं और बस फ़िल्में देख लेते हैं जबकि आपको फिल्मों की कोई नॉलेज ही नहीं है.

इसलिए आपको बता देते हैं कि आपको ताकतवर लौंडे सिलवेस्टर स्टैलोन जिसका बदन लोहे जैसा है इसकी यह 8 फ़िल्में लगातार और आज ही देख लेनी चाहिए-

1. रॉकी

आपको अगर सिलवेस्टर स्टैलोन की फ़िल्में देखनी शुरू करनी हैं तो आपको रॉकी को सबसे पहले देखना चाहिए. वैसे जब फिल्म लिखी गयी थी तो निर्माता के दिमाग में कई बड़े नाम थे. ताकतवर लौंडे सिलवेस्टर स्टैलोन को मौका दिया गया और इस फिल्म में इस लोहे के बदन वाले लड़के ने जैसा काम किया तो उसके बाद से यह फिल्म अमर हो गयी है.

2. फर्स्ट ब्लड

एक फौजी जब अपनी पर आ जाता है तो वह एक शहर को ही बर्बाद कर देता है. ऐसा ही कुछ इस फिल्म में सिलवेस्टर स्टैलोन ने किया है. दोस्त से मिलने की तलाश में आया फौजी, अचानक से ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है और पुलिस उस पर अत्याचार करने लग जाती है. बाद में पुलिस भी मान जाती है कि यह फौजी कोई आम फौजी नहीं है.

3. कोप लैंड

यह एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए लोग बोल रहे थे कि ताकतवर लौंडे सिलवेस्टर स्टैलोन की यह फिल्म फ्लॉप जाने वाली है. लेकिन किसको पता था कि सिलवेस्टर स्टैलोन अपनी जिंदगी का संघर्ष पूरा कर चुका है. कोप लैंड ने तो स्टैलोन को जैसे होलीवुड का सबसे बेहतरीन एक्टर बना दिया था.

4. ओवर द टॉप

माँ कसम इस फिल्म को देखकर आपको लगेगा कि जैसे दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. फिल्म सकारात्मक होनी चाहिए और कहानी का अंत भी ऊर्जा से भरा हुआ होना चाहिए. इस फिल्म में सब कुछ है और सबकुछ को पाकर ही आप खुद को ताकतवर लौंडे सिलवेस्टर स्टैलोन समझने लगते हैं.

5. रेम्बो का पार्ट दूसरा

आप रेम्बो के दो सभी पार्ट एक-एक कर देख लें. पार्ट-2 में ताकतवर लौंडे सिलवेस्टर स्टैलोन ने जैसे कमाल ही कर दिया है. अकेले ही यह पूरी सेना का सामना करता है. वैसे रेम्बो की किसी भी फिल्म में एक्टिंग ही सबसे बड़ी चीज होती है. इस फिल्म में तो सिलवेस्टर स्टैलोन हेलिकोप्टर भी चला लेता है.

6. The Lords of Flatbush

आपको अगर ऐसा लगता है कि सिलवेस्टर स्टैलोन को लव मूवी नहीं करनी आती है तो आप एक बार इस फिल्म को जरुर देख लें. फिल्म चार दोस्तों के साथ आगे बढती है और खत्म एक अच्छी लव स्टोरी के साथ होती है.

7. The Expendables 2

यह फिल्म तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है. जबरदस्त फाइटिंग और गोलियों की आवाज से एक बार को तो कलेजा ही बाहर को आने को होने लगता है. फिल्म देखने के बाद दिमाग एक दम से फ्रेश हो जाता है.

8. एस्केप प्लान

एक ऐसी जेल में इस बार ताकतवर लौंडा सिलवेस्टर स्टैलोन फँस जाता है जिसे तोड़ना असंभव है. वैसे इस फिल्म में हमारे एक्टर का कम जेल तोड़कर भागना होता है. आखरी जेल को देख तो आप भी घबरा ही जायेंगे.

तो इन 8 फिल्मों को आप आज ही डीवीडी खरीदकर देखना शुरू कर दें. आप पिछले कुछ दिनों से कितना भी निराश रह रहे हों या फिर आप उदास हों किन्तु इन फिल्मों एक बाद आप जैसे ताकतवर लौंडे सिलवेस्टर स्टैलोन की सारी फ़िल्में देखने लग जायेंगे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

6 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

6 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

6 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

6 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

6 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

6 years ago