ENG | HINDI

आठवीं फेल इस छात्र के इशारे पर चलती है सीबीआई !

त्रिशनित अरोडा

त्रिशनित अरोडा – पढ़ाई में असफल होने के बाद भी दुनिया में कई लोगों ने अपनी पहचान बनाई है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि कम पढ़े-लिखे लोग भी जीवन में सफलता पा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं। 22 वर्ष के त्रिशनित अरोडा ने काफी कम उम्र में ही करोडों कमा लिए हैं।

त्रिशनित अरोडा एक एथिकल हैकर हैं।

तो चलिए जानते हैं इस छोटे से मशहूर हैकर के बारे में कुछ खास बातें।

क्या काम करते हैं त्रिशनित

त्रिशनित अरोडा एक एथिकल हैकर हैं। अब आप सोच रहे होंगें कि एथिकल हैकर आखिर होता क्‍या है? दरअसल एथिकल हैकिंग में नेटवर्क या सिस्टम इंफ्रास्ट्रक्चर की सिक्युरिटी इवैल्युएट की जाती है और सर्टिफाइड हैकर्स इसकी निगरानी करते हैं ताकि कोई भी सिस्टम या नेटवर्क में से कोई फाईल या डाटा ना चुरा सके।

फेल हुए आठवी में

त्रिशनित अरोडा की बचपन से ही कम्प्यूटर में रुचि थी जिसके चलते उन्होंने दूसरे सब्जेक्ट्स पर कभी ध्यान ही नहीं दिया और इस वजह से वह आठवीं कक्षा में फेल हो गए थे।

सी बी आई है इनकी क्लाइन्ट

त्रिशनित अरोडा ने मात्र 21 साल की उम्र में टीएसी सिक्युरिटी नाम की कम्पनी खोली थी जो अब रिलायंस, सीबीआई, पंजाब पुलिस, गुजरात पुलिस, अमूल और एवन साइकिल जैसी कम्पनियों को अपनी सर्विस दे रही है।

कई अ‍ॅवार्ड भी मिल चुके हैं

त्रिशनित अरोडा की सफलता को देखते हुए उन्हें साल 2013 में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा सम्मानित भी किया था। वर्ष 2014 में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिन्ह बादल ने गणतंत्र दिवस पर स्टेट अवॉर्ड दिया और वर्ष 2015 में उनको फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना सहित सात हस्तियों के साथ पंजाबी आइकन अ‍ॅवार्ड दिया गया था। 

दो हजार करोड़ टर्नओवर

त्रिशनित अपनी कम्पनी का टर्नओवर बढाकर, इसे 2 हजार करोड़ तक ले जाना चाहते हैं। इसलिए वह अब अपनी कम्पनी को यूएस ले जाने का प्लान कर रहे हैं। इस समय त्रिशनित दुनिया भर की 500 कम्पनियों की सिक्योरिटी का ध्यान रख रहे हैं।

अगर आप भी त्रिशनित अरोडा कि ही तरह पढाई में असफल हुए हैं तो चिन्ता ना करे आप अभी भी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकते हैं और क्या पता कल को आप भी करोड पति बन जाए.