Categories: खेल

विश्‍व की ये अनोखी प्रतियोगिताएं जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी!

मनुष्‍य प्राकृतिक तौर पर प्रतिस्‍पर्धी होता है। इसलिए वह हर चीज को गतिविधि बनाकर उसका मजा उठाने लगता है।

विश्‍व में कुछ ऐसी अनजानी प्रतियोगिताएं लोगों ने बनाई है, जिसे खेलने में काफी मजा आता है। मगर साथ ही खतरा भी बना रहता है।

आज हम आपको विश्‍व के कुछ ऐसे ही अनजाने खेलों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद आप इस बात को जरूर स्‍वीकार करेंगे कि लोग हर चीज में प्रतिस्‍पर्धा कर सकते हैं।

चलये हम जानते है विश्‍व की कुछ अनोखी प्रतियोगिताएं जो आपको आश्चर्य चकित कर देगी!

चरम स्‍तर पर इस्त्री (एक्‍स्‍ट्रीम आइरनिंग) करने की चैंपियनशिप

एक्‍स्‍ट्रीम आइरनिंग यानी चरम स्‍तर पर स्‍त्री करने की पहली चैंपियनशिप ग्रेट ब्रिटेन के लिचेस्‍टर में 1977 में हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को खतरनाक जगहों जैसे पर्वत या बर्फ या फिर पानी पर कपड़ो को स्‍त्री करना होता है।

इसके विजेता में सिर्फ रॉक क्‍लाइंबिंग और स्‍कूबा डाइविंग का हुनर नहीं बल्कि शर्ट को स्‍त्री करने की भी कला होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्‍या में लोग हिस्‍सा लेते हैं और यह बहुत एडवेंचरस स्‍पोर्ट लगता है।

रेंगने की चैंपियनशिप

इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2005 में कोलंबिया में हुई। इस प्रतियोगिता को बच्‍चों की मैराथॉन भी कहा जाता है। पहली चैंपियनशिप में 1122 बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया था। आठ से 18 महीने के बच्‍चे पांच मीटर दूरी की इस रेस में हिस्‍सा लेते हैं।

यह आश्‍चर्य की बात नहीं है कि सभी प्रतिभागी नन्‍हें बच्‍चे रेस पूरी खत्‍म करें। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय आयोजित कराता है। उसका मकसद खेल को समर्थन और स्‍वस्‍थ जीवनशैली मुहैया कराने का है।

कीचड़ में फुटबॉल

हरी घास के मैदान पर फुटबॉल के बड़े-बड़े दिग्‍गजों को हमेशा ही देखते आए हैं। मगर यह नया खेल है। यह प्रतियोगिता 2008 के बाद से फिनलैंड में आयोजित की जाती है। इस मैदान की लंबाई और चौड़ाई 60×35 मीटर की होती है।

इस खेल में 25-25 मिनट के दो पीरियड होते है। खिलाडि़यों को चैंपियनशिप जीतने के लिए काफी मशक्‍कत करना पड़ती है। हर टीम मैच और ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगाती है।

अंडे फेंकने की चैंपियनशिप-

अंडे फेंकने की प्रतियोगिता विश्‍व में कई जगह खेली जाती है। 2006 से ग्रेट ब्रिटेन और सुटोन से इस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में चार प्रतिस्‍पर्धी स्‍तर तैयार किए गए हैं। विजेता टीम को अच्‍छा खासा ईनाम मिलता है।

आमतौर पर विजेता टीम को कैश प्राइज (नकद रुपए) दिए जाते हैं।

ताड़ के पेड़ पर चढ़ने की चैंपियनशिप

इंडोनेशिया का स्‍वतंत्रता दिवस 17 अगस्‍त को मनाया जाता है। इस दिन का जश्‍न पारंपरिक लोक त्‍योहार, आतिशबाजी और विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के साथ मनाया जाता हैं। ताड़ के पेड़ पर चढ़ने की प्रतिस्‍पर्धा यहीं से इजाद हुई।

इस मुश्किल काम को करने के लिए चार सदस्‍यों की टीम होती है। चिकने पेड़ पर चढ़ने की महारत को साबित करना प्रतिभागियों के लिए आसान नहीं होता। अगर कोई टीम जल्‍दी-जल्‍दी ऊपर चढ़ रही हो तो आयोजक उन पर पानी फेंकते हैं ताकि वे कठिन समय में अपनी शैली को प्रदर्शित कर सके। इसमें कई तरह के उपहार पेड़ के ऊपर रखे जाते है।

जो टीम विजेता बनती है, वो सारे प्राइज उनके हो जाते हैं। है न यह मजेदार खेल।

पैरों की पहलवानी

पैरों की पहलवानी की पहली चैंपियनशिप ग्रेट ब्रिटेन के डर्बीशायर में एक पब में 1976 में आयोजित की गई। प्रतिभागी अपने बड़े पैरों से जिंदगी और मौत की लड़ाई में जुट गए। 1997 में आयोजकों ने इस खेल को ओलिंपिक की श्रेणी में शामिल करने की ठानी।

हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका। वैसे पैरों की पहलवानी बड़ा खतरनाक खेल है। इसे खेलते समय आपके पैरों में या फिर पंजों में गंभीर चोट आ सकती है।

सीटी बजाने (व्‍हीसल) की चैंपियनशिप

मौजूदा समय में अगर आप किसी लड़की को देखकर सीटी बजाएंगे तो निश्चित ही आपको थप्‍पड़ खाने का एहसास भी होगा। मगर 2009 में आयरलैंड में सीटी बजाने की प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

इसमें प्रतिस्‍पर्धी अगर अपनी सीटी से फेयर सेक्‍स (लड़की को आकर्षित करना भी शामिल) के भाव को अभिव्‍यक्‍त कर सके तो उसे विशाल उपहार मिलता है।

हाई हील्‍स में मैराथॉन

यह भी एक अजीब प्रकार की प्रतियोगिता है जो कई शहरों जैसे सिडनी, पेरिस, एम्‍स्‍टेर्डम और अब मॉस्‍को भी खेली जाती है। इसमें प्रतिभागी को सात सेमी की हील्‍स और 1.5 सेमी की चौड़ाई वाली सेंडल पहनकर 80 मीटर का सफर तय करना होता है।

पैरों में चोट आने के डर के बावजूद इसमें हर वर्ष 300 से अधिक लोग हिस्‍सा लेते हैं। विजेता को बड़ा ईनाम और साथ ही लक्‍जरी सैंडल उपहार में दी जाती है।

बेरोजगारी पर चैंपियनशिप

लोगों की भीड़ जिनका काम छूट गया हो, उनके लिए आर्थिक संकट आना स्‍वाभाविक है। मगर अब लोग इस समस्‍या को लेकर अपने घर में नहीं बैठते और न ही अपनी किस्‍मत को कोसते हैं। 31 मार्च 2009 को बेरोजगारों का एक ग्रुप न्‍यूयॉर्क में इकट्ठा हुआ और बेरोजगारों का ओलिंपिक गेम्‍स बना लिया। इस प्रतियोगिता में आपको आपने ऑफिस में इस्‍तीफा देना होता है। 20 ओलिंपियन इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेते हैं और उन्‍हें अलग-अलग विषयों पर अपनी महानता साबित करना होती है। उदाहरण के तौर पर मालिक पर आरोप लगाना। इसमें कौन अपने मालिक पर सबसे शानदार आरोप लगा सकता है। इसके अलावा ऑफिस फोन को फेंकना, ऑफिस बॉक्सिंग और आपकों हटाया जाता है, ऐसे अलग-अलग विषयों पर यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। इसे खेलने में बड़ा मजा आता है।

विश्‍व में इतनी तबाहियां फैली है और विवादभरा माहौल चल रहा है। ऐसे में लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिल‍वाड़ होना स्‍वाभाविक है। कुछ दिग्‍गजों की राय है कि ऐसे खेल ही आयोजित किए जाए जिससे लोगों का मन बहले और वो अपनी जिंदगी को खुलकर जी सके। हमने उसी को ध्‍यान में रखते हुए ऐसे खेलों के बारे में पता किया, जिसे लोग खेले तो मजा और खतरा एकसाथ बना रहेगा। साथ ही वह खेल से स्‍वस्‍थ जीवन भी जी सकेंगे।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

5 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

5 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

5 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

5 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

5 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

5 years ago