ENG | HINDI

ये Mobile Apps आपको मुसीबत से बचा सकते है! इन्हें अपने मोबाइल में जरूर रखे!

Mobile Apps

मोबाइल फोन आज के समय में एक गुप्त डायरी जैसा है, जिसमे हम हमारी सारी निजी बाते, तस्वीरे, हर तरह के जरुरी सामान सॉफ्ट कॉपी में साथ रखते हैं.

कभी कभी हमारे दोस्त, जान पहचान, ऑफिस के कलीग या परिवार के सदस्य हमारे मोबाईल में से डाटा ले लेते है, जिसका हमे पता नहीं चलता. मोबाइल चोरी होने पर या खो जाने की स्थिति में कोई उसका का दुरूपयोग भी कर सकता है.

ऐसे में जरुरी है कि मोबाइल का और मोबाइल के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पूरा प्रबंध करके रखे.

वर्तमान में मोबाइल डाटा सुरक्षित रखने के लिए अनेक तरह की सेक्युरिटी Mobile Apps आ गए है, जिससे मोबाइल सुरक्षित रख सकते है और जो मुफ्त में डाउनलोड हो सकती है.

तो आइये जानते है मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए कौन कौन से Mobile Apps डाउनलोड करना चाहिए

सेक्युरिटी अलर्ट

मोबाइल में सेक्युरिटी अलर्ट हमेशा रखे ताकि कोई भी आपके मोबाइल को आसानी से ना खोल पाए और ना ही उसके डाटा का दुरूपयोग कर सके. जैसे 360 Security, Antivirus Fress2016, kaspersky –

सीक्रेट कैमरा

सीक्रेट कैमरा Mobile Apps मोबाइल में रखे ताकि आपके मोबाइल को कोई भी छेड़खानी करना चाहे तो उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाए और आप उससे सावधान रह सके, उसके खिलाफ एक्शन ले सके. जैसे Spy Camra os2, Secret Video Recorder, और 3d Touch –

सीक्रेट वाइस रिकॉडिंग 

सीक्रेट वाइस रिकॉडिंग भी मोबाइल में रखे. इससे कोई भी गलत व्यवहार और अपराध जनक शब्द का प्रयोग होने पर मोबाइल में रिकॉडिंग हो जाए और आप सबूत के साथ सामने वाले की शिकायत  कर सके. जैसे Secret Video Recorder और Smart Voice Recorder

एप्प लॉक

एप्प लॉक होने से आपके सोशल साइट और अन्य डाटा को ना कोई देख सकेगा और न ही उसको निकाल सकेगा. अपना हर एप्प लॉक करके सुरक्षित रखें ताकि मोबाइल नम्बर और फोटो भी सुरक्षित रह सके. जैसे  App Lock, Gallery Lock, Super Applock

हाइड इमेज

इस एप्प से अपने डाटा और गुप्त निजी तस्वीरों को अपने मोबाइल में छुपा कर रख सकते है. इसको बिना आपके कोई और उपयोग नहीं कर सकेगा. जैसे Leo Privacy, Applock, CM Security, Pattern Lock

मोबाइल आने के साथ उससे जुड़ी असुरक्षा से बचना है तो इस तरह की जरुरी Mobile Apps मोबाइल में रखना जरुरी है ताकि मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाय तो उसका पता लगाया जा सके और उसके डाटा को आपके अलावा कोई अन्य उपयोग ना कर पाए.

Article Tags:
·
Article Categories:
मोबाइल