ENG | HINDI

चेहरे के बढ़ते मुहासों की एक वजह है आपका स्मार्टफोन ! जानिए कैसे ?

बढ़ते मुहासों की वजह

बढ़ते मुहासों की वजह – स्मार्ट फोन जरुरत से अधिक बुरी आदत हो गयी है।

जिसमें लोग व्यर्थ ही अपना सारा समय बिता देते हैं। मगर वे यह भूल जाते हैं कि स्मार्ट फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाएज ही है जिसका अधिक उपयोग सेहत पर कुप्रभाव डालता है ।

जी हां, स्मार्ट फोन का अधिक उपयोग सेहत पर बुरा प्रभाव डालता हैं। जिसमें शरीर से संबंधित सिर का दर्द, माइग्रेन, आंखों की कमजोरी जैसे रोग पैदा होते हैं। हालांकि इन बीमारियों के अलावा स्मार्टफोन, आजकल लोगों के चेहरे पर बढ़ते मुहासों की वजह बन गया है। शायद यह पढ़कर आपको हैरानी हो। मगर आमतौर पर कानों में चौबीसों घण्डे लगने वाला स्मार्टफोन लोगों के चेहरे में हो रहे पिम्पल्स की एक वजह भी है। इसके लक्षणों को आप बिन्दुओं से समझ सकते हैं।

बढ़ते मुहासों की वजह मोबाइल –

1  अक्सर, पिम्पल्स के कई लक्षण है मगर स्मार्टफोन भी अब उन लक्षणों में एक है। जैसे कानों में स्मार्टफोन के अंधाधुन्ध इस्तेमाल से मोबाइल से निकलने वाले बैक्टीरिया, चेहरे के पोर्स में समाहित हो जाते हैं जिससे कि चेहरे में पिम्पल्स होने शुरु हो जाते हैं।

2  मोबाइल को हाथ में रखने पर, उसमें धूल व प्रदूषण चला जाता है इसका परिणाम यह होता है कि जब यह हाथ चेहरे मे लगते हैं फिर वह गंदगी जमा होकर चेहरे के पोर्स में चली जाती है और चेहरे में पिम्पल्स होने शुरू हो जाते हैं।

3  मोबाइल का अधिक उपयोग करने से उससे आने वाली रेडिएशन एक और आँखों को प्रभावित करती है वही दुसरी ओर चेहरे में मुहासों के होने की वजह भी है।

4  अक्सर लोग मोबाइल की स्क्रीन को साफ करते हुए ध्यान नहीं देते हैं। और हाथ, रूमाल व सूट के किनारे से साफ करते रहते हैं। मगर वे यह नहीं जानते हैं कि गंदे रूमाल व हाथों से साफ हो रहा मोबाइल , कॉल रिसीव के लिए कानों में ही जाएगा ही। जो चेहरे को खराब कर सकता है।

ये है बढ़ते मुहासों की वजह – देखा जाए तो चेहरे में मुहासों के लिए धूल, प्रदूषण, अस्वस्थ शरीर, मौसम के परिवर्तन ही कारण होते हैं। मगर समय के साथ स्मार्टफोन के यूज से यह भी चेहरे में पिम्पल्स की एक वजह बन गया है। जो ज्यादातर लोग जानते ही नहीं है। क्योंकि वे सभी चेहरे के पिम्पल्स के लिए धूल, प्रदूषण आदी को ही दोष देते हैं।