विशेष

इन घातक हथियारों से होती है प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई खतरनाक आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं.

अमेरिका और इजराइल के राष्ट्रपति के बाद नरेंद्र मोदी की जान को सबसे ज्यादा खतरा है.

इसीलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी अत्याधुनिक उपकरणों के साथ कई सीक्रेट हथियारों का इस्तेमाल भी करती है.

आइये हम आपको बताते हैं कैसे और कौन से आधुनिक और खुफिया हथियारों से एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैसे होती है  –

1 – एसपीजी के जवान आधुनिक हथियार एफ एन-2000 असॉल्ट राइफल से लैस रहते हैं. यह राइफल एक मिनट में 850 राउंड फायर कर सकती है. अगर अचानक प्रधानमंत्री पर कहीं से गोलीबारी हो जाए तो उस दौरान से जवान पीएम की रक्षा के लिए दुश्मन के आगे खड़े हो जातें हैं और पलक झपकते ही दुश्मन को गोलियों से भून डालते हैं.

2 – p 90 पर्सनल डिफेंस एक ऑटोमैटिक गन है. बेल्जियम की यह असाल्ट राइफल हल्की होने के साथ 600 मीटर की रेंज में सटीक और अचूक निशाना लगाने में सक्षम है. इससे गोलियां इतनी तेजी से निकलती है कि दुश्मन को संभलने का मौका ही नहीं मिलता.

3 – कमांडों के पास ग्लॉक 17 और एफ एन स्कार फाइव सेवन नामक खतरनाक पिस्टल भी होती हैं. यह उनके पैर पर बंधी होती है. इनकी मैग्जीन में 20 गोलियां होती हैं. इनकी गोली इतनी रफ्तार से निकलती है कि दुश्मन के सर में लग जाए तो सर को तरबूज की तरह बिखेर सकती है.

4 – इजराइल में बनी टार 21 अलाल्ट राइफल जैसे घातक हथियार भी प्रधानमंत्री के की सुरक्षा में तैनात है. बताया जाता है कि राइफल से ज्यादा इसकी गोली घातक होती है.

5- एसपीजी के जवान एक विशेष प्रकार का बुलेटप्रूफ एल्बो गार्ड और जूता पहनते हैं. हमले के दौरान जमीन पर फिसलता नही है. कम्युनिकेशन के लिए कान में ईयर प्लग लगे होते हैं. इसके जरिए ये खुफिया सूचना के लिए सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े होते हैं.

6 – सुरक्षा दस्ते में स्पाई कमांडों भी होते हैं इनके हाथों में एक विशेष दस्ताना होता हैं, इस दस्ताने के कारण भागते समय उनके हाथ से हथियार फिसलता नहीं और न ही उन पर गोली का जल्दी असर होता है.

7 – आपने देखा हो कि प्रधानमंत्री मोदी के इर्द गिर्द सफारी सूट पहने काला चश्मा लगाए एसपीजी जवान मंडराते रहते हैं. दरअसल, जवानों की आंखों पर लगे ये कोई मामूली चश्में नहीं होते हैं बल्कि एक विशेष प्रकार के चश्में होते हैं जो बम से हमले के वक्त धुंए में भी दुश्मन को आसानी से देखा जा सकते हैं.

8 – मोदी अति सुरक्षा वाली बुलेटप्रुफ बीएमडब्ल्यू 7 में सफर करते हैं. इस पर बमों और गोलियों का असर नही होता है. उनके काफिले में साथ-साथ ऐसी दो डमी कारें भी चलती हैं, ताकि हमलावर को भ्रमित किया जा सके.

9- बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में महिला एसपीजी कंमाडों का भी एक दस्ता तैनात रहता हैं.

ये है प्रधानमंत्री की सुरक्षा का इंतज़ाम – पीएम जहां से गुजरते हैं वहां जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाती है.

यह व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कमांडो और सुरक्षा काफिला दोनों ही स्तर पर की जाती है. मोदी की सुरक्षा में विभिन्न घेरों के तहत एक हजार से ज्यादा कमांडो तैनात रहते हैं.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

5 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

5 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

5 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

5 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

5 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

5 years ago