ENG | HINDI

इन जगहों पर लडकियों की है नो एंट्री

जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है

जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है – हमारे समाज में प्राचीन काल से ही पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले ज्यादा महत्व दिया गया जिस वजह से हम अपने समाज को भी पुरुष प्रधान समाज कहते थे ।

हालाकि अब बदलते दौर के साथ लोगो की मानसिकता भी बदलती जा रही है । अब महिलाएं भी पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में नजर आती है और पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाती है । लेकिन इसके बावजूद आज भी कई लोग महिलाओं को वो समान नही देते जिसकी वो हकदार है । और दुनिया में  कई जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है – यूं समझ लीजिए इन जगहों पर महिलाओं के लिए लगा है नो एंट्री का बोर्ड ।

आज हम आपको बताएँगे ऐसी जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है ।

कुछ परंपराएं हम सदियो से निभा रहे है लेकिन क्यों निभा रहे उसका कोई जवाब हमारे पास नही है क्यों कि शायद हम में सवाल करने की हिम्मत नही है ।

जापान का माउंट ओमिन मठ तेरह सौ साल से भी ज्यादा पुराना है और इस मंदिर में महिलाओं के जाने पर रोक है और इस पंरपरा को यहां के लोग 1300 साल से निभा रहे है । बिना कोई बगावत किए ।

साइकिलंग करना हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है । और इसमें कोई दोराई नही की अगर लड़कियां पुरुषों की तरह प्लेन उड़ा सकती है तो साइकिल चलाना तो मामूली बात है लेकिन इसके बावजूद फ्रांस में होने वाली टू डी साइकिल रेस में महिलाओं का हिस्सा लेना मना है। इसे महिलाओं के लिए बुरा माना जाता है। जिस वजह से वहां की महिलाएं इस मामले के खिलाफ केस में मुकदमा लड़ रही है ।ओर  हो सकता है भविष्य में फ्रांस की महिलाओं को टू डी साइकिल रेस में एंट्री में मिल जाए । लेकिन अभी तो उनकीइस रेस में नो एंट्री है ।

सोकर दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला लोकप्रिय खेल है। महिलाएं और पुरुष दोनो ही इस खेल को काफी पसंद करते है ।  सोकर मैच दुनिया के किसी भी स्टेडियम में क्यों न हो , आपको लाखों लोगो की भीड सोकर मैच को देखने के लिए जरुर नजर आएगी लेकिन क्या आप जानते है एक सोकर स्टेडियम ऐसा भी जंहा महिलाए मैच देखने नही जा सकती । ये सोकर स्टेडियम ईरान में है । यहां के लोगो का माना है कि स्टेडियम में महिलाओं का पुरुषों के साथ बैठकर मैच देखना धर्म को हानि पहंचाता है । इसलिए यहां महिलाओं को मैच देखने की इज्जात नही है ।

जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है

  सोचकर भी अजीब लगता है कि भेदभाव सिर्फ आम महिलाओं के साथ नही फेमस हस्तियों के साथ भी होता है ।क्योंकि हमारी नजर में फेमस महिलाओं को सब चीज की आजादी होती है । लेकिन हम भूल जाते है कि वो भी महिलाएं ही है ।  अब यूएस के बर्निंग ट्री क्लब पार्क को ही देख लीजिए । इस पार्क में आम लोगो का आना मना है क्योकि ये आलीशान पार्क सि्र्फ राजनेताओं और बडे बडे  सरकारी अधिकारियों के लिए है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पार्क में राजनेताओं और बडे अधिकारियों की पत्नियों या उनकी कोई महिला रिश्तेदारों की एंट्री भी मना  है । यानि कि यहां कोई भी महिला एंट्री नही कर सकती फिर चाहे वो कितनी बडी हस्ती क्यों न हो ।

जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है

आप सोच रहे होंगे कि हमने दुनियाभर की जगहों की बात कर दी लेकिन क्या भारत में ऐसी कोई जगह नही है जहां महिलाओं का जाना मना है तो आपको बता दें भारत के कई मंदिरों में महिलाओं का जान मना है जिसमें अय्यप्पन मंदिर और शनि देव का मंदिर सबसे मशहूर है । जिसके लिए महिलाएं कोर्ट में केस भी लड रही है ।

जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है

ये है वो जगहें जहाँ महिलाओं का जाना मना है – हालाकि इन जगहों पर महिलाओं के जाने की रोक से हमारे समाज की वो सोच पता चलती है जिसमें आज भी महिलाओं के लेकर पवित्र और अपवित्र का भाव रखा जाता है ।