ENG | HINDI

भारत की इन जगहों पर भारतीयों को नहीं, सिर्फ विदेशियों को दिया जाता है प्रवेश

जगहें जहां कोई भारतीय नहीं जा सकता

जगहें जहां कोई भारतीय नहीं जा सकता – आमतौर पर आप सभी यही सोचते हैं कि अपने देश में किसी भी जगह घूमने के लिए आप आज़ाद है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी ये सोच गलत है.

जी हां, भारत में ही कई ऐसी जगहें जहां कोई भारतीय नहीं जा सकता. हमारे देश में कई ऐसे होटल और सार्वजनिक स्थान हैं जहां सिर्फ विदेशियों को ही प्रवेश दिया जाता है और देशावासियों को वहां एंट्री नहीं मिलती. आइए आपको बताते हैं उन अजीब जगहों के बारे में जहां भारतीयों को प्रवेश नहीं दिया जाता.

जगहें जहां कोई भारतीय नहीं जा सकता –

1 – उनो-इन-होटलबैंगलोर

बैंगलोर में एक ऐसा होटल था जहां भारतीय नागरिक खाना नहीं खा सकते और भारतीय नागरिकों को उसमें प्रवेश नहीं दिया जाता. यह होटल साल 2012 में बनाया गया था और 2014 के बाद से इस होटल में सिर्फ जापान के नागरिक ही प्रवेश कर सकते थे.

हालांकि इस होटल को बाद में निगम की ओर से बंद करवा दिया गया.

2 – फ्री कसोल कैफे, कसोल

हिमाचल प्रदेश का ये कैफे उस वक्त चर्चा का विषय बन गया था, जब इस कैफे के मालिक ने एक भारतीय महिला को यहां आने से मना कर दिया था और सिर्फ इजरायल के नागरिकों को ही प्रवेश दिया था.

3 – गोवा के ‘फॉरेनर्स ओन्ली’ बीच

गोवा में कई ऐसे बीच हैं जहां सिर्फ विदेश ही प्रवेश कर सकते हैं और हिंदुस्तानियों को प्रवेश नहीं दिया जाता है. तो अगली बार जब गोवा जाएं तो एक बार ज़रूर पता कर लें कि आप जिस बीच पर घूमने का प्लान बना रहे हैं कहीं वो फॉरेनर्स ओन्ली बीच तो नहीं है.

4 – पुडुचेरी के बीच

गोवा की तरह पुडुचेरी में भी कुछ ऐसे बीच हैं, जहां भारतीयों को जाने नहीं दिया जाता. इन बीचों के चारो तरफ भारतीय और फ्रैंच आर्किटेक्चर के अच्छे नमूने है, जो इसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाते हैं, लेकिन यहां भारतीयों को प्रवेश नहीं दिया जाता है.

5 – चेन्नई के लॉन्ज

चेन्नई में कई लॉन्ज हैं जहां भी सिर्फ विदेशियों को ही प्रवेश दिया जाता है. चेन्नई में एक पूर्व नवाब के घर (होटल) में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाता है, जिनके पास विदेश का पासपोर्ट है.

ये है वो जगहें जहां कोई भारतीय नहीं जा सकता – तो देखा आपने आज़ादी 6 दशक बाद भी आप अपने ही देश में पूरी तरह से आज़ाद नहीं हो पाए हैं और अपने ही देश की कुछ जगहों पर आपको घूमने की इजाज़त नहीं है.