जीवन शैली

ये 9 दिव्यशक्तियाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ औरतों को मिली हैं! आदमी तो आस-पास भी नहीं फटकते!

हर मामले में ये कहना की औरतें आदमियों से कम हैं या उनकी बराबरी नहीं कर सकतीं एक बहुत बड़ी मिथ्या है! बल्कि आज तो ये सिद्ध हो जाएगा कि वो किसी भी आदमी से कम छोड़िये, उनसे बेहतर ही हैं!

जानेंगे कैसी दिव्यशक्तियाँ मिली है औरतों को? ज़रा आगे पढ़िए:

1) एक और इंसान की रचना
ये तो प्रकृति की ख़ास देन है औरतों को जो वो अपने अंदर एक नए हँसते-खेलते इंसान की रचना कर पाती हैं! वरना आदमियों का योगदान तो इस सारी क्रिया में नाम-मात्र का ही है!

2) दर्द
माना मर्द शक्तिशाली होते हैं पर ज़रा औरतों से दर्द सहने में मुक़ाबला करके बताएँ! लेबर पेन क्या होती है, ये आदमी समझ भी नहीं पाएँगे और औरतें इस से जीवन में ना जाने कितनी बार गुज़रती हैं!

3) मल्टी-टास्किंग
ये तो आदमियों को मानना पड़ेगा कि वो एक बार में एक ही काम कर पाते हैं लेकिन औरतें एक साथ घर भी संभालती हैं, खाना भी बनाती हैं, बच्चों को भी देखती हैं और कोई फ़ोन आ गया तो साथ में गप्पें भी मार रही होती हैं!

4) कम्युनिकेशन
औरतों के लिए कहीं भी किसी से भी बात करना मुश्किल नहीं होता! अपने दिल का हाल बता देती हैं, दूसरों के दिल का हाल जान लेती हैं! और यही कम्युनिकेशन में उनका एक्सपर्ट होना सारी मानवता के लिए फ़ायदे की चीज़ है!

5) काम निकलवाना
औरतों की एक और ख़ूबी है कि वो काम करना और करवाना जानती हैं! अगर आदमियों को कोई काम पसंद नहीं होगा तो वो नहीं करेंगे लेकिन ऐसा औरतों के साथ नहीं है! उनके लिए काम होना ज़रूरी है, बोर हों या ना हों!

6) आंसुओं की शक्ति
ये तो मानना पड़ेगा कि किसी को नुक्सान ना पहुँचाने वाले आंसू बड़े काम आते हैं औरतों के! अपनी बात मनवाने में इनका सही इस्तेमाल उन्हें मर्दों के मुकाबले ज़्यादा स्ट्रॉन्ग दिखाता है!

7) डिटेल में जाना
किसी ने कहा है भगवान और शैतान डिटेल में है! मतलब सरसरी तौर पर नहीं, गहराई में उतरना, हर मुद्दे के, उस मुद्दे को अर्थ देता है और उसके मायने बनाता है! औरतें इस पर पक्का विश्वास रखती हैं और उनका काम देख लीजिये, चाहिए खाना बनाना हो या कढ़ाई का काम हो, पूरी डिटेल से किया होता है!

8) लम्बी उम्र
चूंकि वो रो कर अपने दिल का हाल बाँट लेती हैं और कम्युनिकेशन अच्छा होने की वजह से दिल में कोई भार नहीं रखतीं, लम्बी उम्र पायी है औरतों ने! साइंस की बात करें तो उनकी नसें ज़्यादा मज़बूत होती हैं और वो अपना ख्याल भी ज़्यादा रखती हैं!

9) मानसिक शक्ति
औरतों की मानसिक शक्ति का कोई मुक़ाबला नहीं है! आपके बिना बोले आपके मन का हल जान लेंगी, दूर बैठे समझ जाएँगी कि उनकी औलाद या पति किसी मुसीबत में है और ये सब उन्हें जन्म से मिला होता है! कोई जादू-टोना नहीं है!

तो अब मान गए आप कि औरतें हैं सच में कमाल की और इनके पास वाक़ई में दिव्यशक्तियाँ हैं! अब पंगा मत लेना इनसे!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

6 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

6 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

6 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

6 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

6 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

6 years ago