ENG | HINDI

इंटरनेट पर “एक सेकंड” में जो होता है वो जानकर हैरान रह जाओगे आप!

इंटरनेट और सोशल मीडिया

लोगों कि जिंदगी में इंटरनेट और सोशल मीडिया की इस कदर दखल हो गई है अब तो इनके बिना लोगो की जिंदगी की कल्पना ही नहीं कर सकते।

शायद लोगों को सपने भी आते होंगे तो उसमें भी उनके साथ इंटरनेट और सोशल मीडिया होता होगा।

हालाँकि आप सोच भी नहीं सकते कि इंटरनेट की दुनिया कितनी बड़ी है, क्योंकि यहाँ हर मिनट और हर सेकंड में इतना डाटा खर्च हो जाता है कि पता लगाना मुश्किल है।

आज हम इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में सिर्फ एक सेकंड की बात करने वाले है।

जी हाँ इन्टरनेट की दुनिया में एक सेकंड जैसे छोटे से वक्त में पूरी दुनिया में क्या कुछ हो जाता है ये जानकर आप हैरान रह जाओगे। महज एक सेकंड में इंटरनेट के विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर इतना ट्राफिक आ जाता है कि वो लाखों-करोड़ों में पहुँच जाता है।

इंटरनेट और सोशल मीडिया – 

1 – शायद आप नहीं जानते होंगे कि एक सेकंड में 24,00,000 ईमेल भेजे जाते है. 

2 – मेसेंजर एप्प व्हाट्सअप पर एक सेकंड में करीब 2,50,000 मैसेज भेजे जाते है. 

3 – यूट्यूब पर एक सेकंड में करीब 1,00,000 विडियो देखे जाते है. 

4 – गूगल पर एक सेकंड में करीब 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है. 

5 – फेसबुक पर एक सेकंड में करीब 50,000 से ज्यादा लाइक किये जाते है. 

6 – ट्विटर पर एक सेकंड में करीब 10,000 ट्विट किये जाते है. 

7 – इंटरनेट पर ट्रैफिक की बात करे तो एक सेकंड में करीब 27,000 GB ट्रैफिक होता है. 

8 – इंस्टाग्राम पर एक सेकंड में करीब 2000 फोटो अपलोड किये जाते है. 

9 – टंबलर पर एक सेकंड में करीब 1800 से ज्यादा पोस्ट किये जाते है. 

10 – स्काईप पर एक सेकंड में करीब 1900 कॉल किये जाते है.

तो आप ये डाटा देखकर समझ ही गये होंगे कि इंटरनेट की इस बड़ी सी दुनिया में सिर्फ एक सेकंड में क्या कुछ हो जाता है।