नवरात्री के नौ दिन के नज़ारे इन 9 तस्वीरों में! मन ललचा ना जाए तो कहना!

त्योहारों का त्यौहार, नवरात्री लेकर आता है ढेर सारी ख़ुशियाँ, खाना-पीना और नाचना-गाना! बिना झूमे कैसे रह पाएँगे आप?

आईये देखें कैसे बीतते हैं यह नवरात्री के दिन और रातें:

1) भूल जाइए डाइटिंग और छक के खाइये-पीजिये स्वादिष्ट पूड़ियाँ, खीर और दूसरे लज़ीज़ व्यंजन जब तक पेट फट ना जाए!

2) नवरात्री के दिनों में होने वाली ख़ास शॉपिंग को कैसे भूल सकते हैं आप? डिज़ाइनर कपडे हों या आर्डर पर बनवाए गए रंग-बिरंगे घाघरा चोली और धोती-कुरता, सबका अपना ही मज़ा है! रंग बिरंगे परिधान खरीदो, बनवाओ और हो जाओ तैयार नवरात्री का रंग जमाने के लिए!

3) चाहे अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ, खूब ज़ोर-शोर से डांडिया नाचिये, यही नौ दिन तो हैं ऐसी मस्ती के!

4) डांडिया खेलेंगे तो गरबा कैसे पीछे रहेगा! रंग-बिरंगी पोशाकों में सुन्दर युवतियाँ जब गरबा खेलती हैं तो त्यौहार का रंग ही कुछ और हो जाता है!

5) और जब सुन्दर-सुन्दर लड़के-लड़कियाँ एक साथ, एक ही जगह इकट्ठा होकर डांडिया खेलेंगे तो इश्क़-मोहब्बत के नए रंग खिलना भी जायज़ है!

6) कला में दिलचस्पी रखते हैं तो नवरात्री के दौरान घर के बाहर अपना हुनर दिखाईये और रंगोली के नए-नए रूप दिखाईये!

7) इस धूम-धाम के बीच दुल्हन से सजे मंदिरों की शोभा ही कुछ और होती है!! आखिर माँ का त्यौहार है, उनका भी सजे हुए रूप में दर्शन करना मन को शान्ति पहुँचाता है!

8) सिर्फ़ मस्ती ही नहीं, नवरात्रों के दौरान माता रानी के जागरण और चौकी का भी आनंद उठाईये और आशीर्वाद पाइए!

9) और फिर अष्टमी के दिन सुबह कन्या-पूजन भी तो नवरात्री की खुशियों का हिस्सा है, और नवरात्री के नौ दिनों का सही और समूर्ण अर्थपूर्ण समापन| सिर्फ़ दिखाने के लिए नहीं, सच में कन्या को देवी का रूप समझिए और समाज में उनकी इज़्ज़त बढाइये!

तो ख़ूब मज़े करो, ख़ूब ख़ुशियाँ मनाओ!

यंगीस्थान टीम की ओर से नवरात्री के त्यौहार की आप सभी को ढेरों शुभकामनायें!

 

 

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

5 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

5 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

5 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

5 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

5 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

5 years ago