जीवन शैली

देखिए मुकेश अंबानी की पत्नि नीता अंबानी की 10 हॉट तस्वीरें !

सुन्दरता किसी की गुलाम नही.

ना चाहो तो भी उभर ही जाती है. सुंदर दिखने के लिए लोग नाजाने क्या क्या करते है. पर कुछ ऐसे भी है जिन्हें ईश्वर ने सुंदर दिखने का आशीर्वाद सा दिया है.

उन्ही में से एक सुन्दरी है – प्रख्यात उद्योगपति मुकेश अम्बानी की धर्मपत्नी ‘नीता अम्बानी’

नीता अम्बानी… टीना अम्बानी की तरह अभिनेत्री तो नहीं लेकिन सुन्दरता में उनसे कम भी नहीं.

इन दोनों ही देवरान, जेठान की उम्र इतनी हो गई है कि इनके बच्चे शादी के लायक हो गए है. लेकिन आज भी नीता अम्बानी की सुन्दरता के आगे अच्छे अच्छे फीके लगते है.

यकीन ना हो तो गौर से इन तस्वीरों के देखे. नीता अंबानी की तस्वीरें जिनको देखकर आप भी कहेंगे – ‘कुदरत ने बनाया होगा, बड़ी मुश्किल से तुझे मेरे यार’

नीता अंबानी की तस्वीरें –

1 . ये किसी मॉडल से कम नहीं.

2  . श्रृंगार नीता अम्बानी को बेहद पसंद है.

3 . इसे कहते है सुन्दरता की देवी.

4 . देखकर लगता है ना.. बिजनेस आइडल.

5 . अम्बानी परिवार की लक्ष्मी.

6  . ये फोटोशूट नीता अम्बानी ने अपने कम्पनी के एक प्रोडक्ट लॉन्च के लिए कराया था.

7  . रैम्प पर चलने का शौक इन्हें भी कम नहीं.

8  . क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो.

9  . एक इवेंट के दौरान नीता अम्बानी इस कल्चलर ड्रेस में पहुचीं थी.

10 .  है ना.. बिलकुल बिजनेस वुमन.

नीता अंबानी की तस्वीरें जिनको देख आप समझ गए होंगे कि स्वर्ग कही है तो इस धरती पर ही है.

हमारी ये पहल आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

आप हमें कमेंट्स कर सकते है. आपका इंतज़ार होगा.

 

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

5 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

5 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

5 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

5 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

5 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

5 years ago